UPPSC PCS Prelims 2020: 11 अक्टूबर को होगी प्रारंभिक परीक्षा, बनाए गए 19 जिलों में 1282 परीक्षा केंद्र
By विनीत कुमार | Updated: October 8, 2020 14:36 IST2020-10-08T14:35:40+5:302020-10-08T14:36:00+5:30
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की PCS 2020 की प्रीलिम्स परीक्षा 11 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। uppsc.up.nic.in वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी हासिल की जा सकती है।

UPPSC PCS Prelims 2020 की परीक्षा 11 अक्टूबर को
कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए 19 जिलों में 1282 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
11 अक्टूबर 2020 को होने वाली पीसीएस 2020 और एसीएफ/ आरएफओ 2020 की प्री-परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर भी विजिट करके विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।
परीक्षा के लिए 5 लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए प्रयागराज में 148 और लखनऊ में 120 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बता दें कि UPPSC PCS Prelims परीक्षा में दो पेपर होते हैं। दोनों पेपर 200-200 अकों के होते हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 के बीच और दूसरी पाली यानी पेपर-2 की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।
अभी हाल में आयोग की ओर से ये भी बताया गया था कि आजमगढ़ के एक परीक्षा केंद्र में संशोधन किया गया है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में जारी किया गया था। इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है।
इन 19 जिलों में होगी परीक्षा- UPPSC PCS Prelims 2020 की प्रारंभिक परीक्षा आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मोरादाबाद, मिर्जापुर, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी और मथुरा में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
परीक्षा देने वाले वालों के लिए एडमिट कार्ड के साथ-साथ दो फोटोग्राफ, ओरिजनल आईडी प्रूफ और इसकी फोटोकॉपी भी साथ लेना आवश्यक होगा।