उप्र: जिला पंचायत अध्‍यक्षों और सदस्‍यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

By भाषा | Published: July 12, 2021 06:15 PM2021-07-12T18:15:47+5:302021-07-12T18:15:47+5:30

UP: Zilla Panchayat presidents and members took oath of office and secrecy | उप्र: जिला पंचायत अध्‍यक्षों और सदस्‍यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

उप्र: जिला पंचायत अध्‍यक्षों और सदस्‍यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

लखनऊ, 12 जुलाई उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों और सदस्यों को सोमवार को जिलों में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में जिला पंचायत अध्यक्षों को जिलाधिकारियों ने शपथ दिलाई।

गौरतलब है कि तीन जुलाई को राज्‍य निर्वाचन आयोग ने 53 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव परिणाम घोषित किये थे वहीं, इससे पहले 29 जून को 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे।

सूत्रों के अनुसार, तीन जुलाई को मतदान के बाद एटा, संत कबीर नगर, आजमगढ़ और बलिया में समाजवादी पार्टी, बागपत में राष्ट्रीय लोकदल, जौनपुर में निर्दलीय और प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल की उम्मीदवार को जीत मिली। इनके अलावा, शेष सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने जीतीं। इसके पहले 29 जून को 22 जिलों में जो जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए थे, उनमें से 21 उम्मीदवार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जीते जबकि सिर्फ इटावा में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए।

सोमवार को जिलों में जिला पंचायत अध्यक्षों के साथ जिला पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई। बदायूं में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच तकरार देखने को मिली जब दोनों दलों के सदस्यों ने अलग-अलग कार्यक्रमों में शपथ ली।

बदायूं से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, पहला शपथ ग्रहण समारोह निजी बैंक्वेट लॉन कृष्णा पैलेस में हुआ जिसमें भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव ने भाजपा सदस्यों के साथ शपथ ली। दूसरा समारोह जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में हुआ जिसमें सपा के सदस्यों ने शपथ ली।

बदायूं में शपथ ग्रहण समारोह के स्थल को लेकर समाजवादी समर्थित जिला पंचायत सदस्यों ने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव के नेतृत्व में समारोह में जाने से मना कर दिया और आंबेडकर पार्क में स्थित आंबेडकर की प्रतिमा के निकट विरोध-प्रदर्शन किया।

यादव ने आरोप लगाया कि समारोह निजी स्थान पर हो रहा है और यह भाजपा का व्यक्तिगत कार्यक्रम है, इसलिए वहां शपथ ग्रहण नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में ही होना चाहिए।

एटा से मिली रिपोर्ट के अनुसार, एटा जनपद मुख्यालय स्थित जनेश्वर मिश्र हॉल में सोमवार सुबह नवनिर्वाचित समाजवादी पार्टी समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव व सदन के सभी सदस्यों को जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

वहीं, अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सोमवार को नवोदय विद्यालय गौरीगंज मे आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी अरुण कुमार ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ जिला पंचायत के 36 सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Zilla Panchayat presidents and members took oath of office and secrecy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे