उप्र: महिला की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: September 10, 2021 00:09 IST2021-09-10T00:09:34+5:302021-09-10T00:09:34+5:30

UP: Woman shot dead | उप्र: महिला की गोली मारकर हत्या

उप्र: महिला की गोली मारकर हत्या

मथुरा (उप्र), नौ सितंबर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बृहस्पतिवार शाम कान दर्द की दवा लेने बहन की ससुराल आई विवाहिता का शव खेत में पड़ा मिला। उसके सिर व सीने में दो गोलियां मारी गई थीं। चारा लेने गई गांव की ही एक महिला ने जब शव पड़ा देखा तो सभी को सूचना दी।

घटना की जानकारी पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने मौका मुआयना किया।

पुलिस अधीक्षक नगर मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान अलीगढ़ के सासनी निवासी धीरज की पत्नी नीरज (30) के रूप में हुई है जो इन दिनों अपने मायके कोतवाली सुरीर क्षेत्र के परसोती गढ़ी गांव में रह रही थी और फिलहाल बड़ी बहन मीना की ससुराल फरह क्षेत्र के गांव जमालपुर में कान की दवा लेने आई हुई थी।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से तमाम फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्या की वजह जानने के साथ-साथ दोषी का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Woman shot dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे