UP Weather Update: 24 घंटे में 11 की मौत, उत्तर प्रदेश में 7.3 मिमी बारिश दर्ज, 75 जिलों में से 19 में अधिक बारिश, नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 21, 2024 11:37 IST2024-07-21T11:36:32+5:302024-07-21T11:37:29+5:30

UP Weather Update: शुक्रवार शाम 6:30 बजे से शनिवार शाम 6:30 बजे तक पांच लोग डूब गए और पांच अन्य बिजली गिरने से मारे गए।

UP Weather Update rain live mausam baris 11 deaths in 24 hours 7-3 mm rain recorded excess rain in 19 out of 75 districts river water level danger mark | UP Weather Update: 24 घंटे में 11 की मौत, उत्तर प्रदेश में 7.3 मिमी बारिश दर्ज, 75 जिलों में से 19 में अधिक बारिश, नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर

file photo

Highlightsगाजीपुर जिले में एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गयी। घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी। गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर और गोंडा जिलों में स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क कर दिया।

UP Weather Update: उत्‍तर प्रदेश में शनिवार शाम तक पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गयी। राहत विभाग ने यह जानकारी दी। राहत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम तक पिछले 24 घंटों में राज्य भर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी। विभाग के अनुसार, शुक्रवार शाम 6:30 बजे से शनिवार शाम 6:30 बजे तक पांच लोग डूब गए और पांच अन्य बिजली गिरने से मारे गए। विभाग ने बताया कि गाजीपुर जिले में एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गयी।

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में औसतन 7.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। राहत विभाग के अनुसार, इस अवधि में 75 जिलों में से 19 में अधिक बारिश दर्ज की गई। हमीरपुर जिले में सबसे अधिक 163.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर और गोंडा जिलों में स्थानीय प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है, जहां नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब बह रहा है।

राज्य राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने कहा, "हम प्रतिकूल मौसम की वजह से होने वाले किसी भी तरह के नुकसान को कम करने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय कर रहे हैं और सतर्कता के साथ किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।"

Web Title: UP Weather Update rain live mausam baris 11 deaths in 24 hours 7-3 mm rain recorded excess rain in 19 out of 75 districts river water level danger mark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे