यूपी: दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने कह दिया ‘तलाक, तलाक, तलाक’, ससुर-सास समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: October 19, 2019 18:09 IST2019-10-19T18:09:38+5:302019-10-19T18:09:38+5:30

UP: Triple talaq for dowry lawsuit against 6 in-laws and in-laws filed | यूपी: दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने कह दिया ‘तलाक, तलाक, तलाक’, ससुर-सास समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यूपी: दहेज की मांग पूरी न होने पर शौहर ने कह दिया ‘तलाक, तलाक, तलाक’, ससुर-सास समेत 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Highlightsससुराल वाले उसे दहेज के तौर पर एक लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित करते थे।कई बार मायका और ससुराल वालों के बीच इस संबंध में पंचायत भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी।

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के जहांनाबाद थाने की पुलिस ने दलेलखेड़ा गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक महिला को उसके शौहर द्वारा तीन बार तलाक कहकर घर से निकाले जाने का मामला दर्ज किया है।

जहांनाबाद के थानाध्यक्ष शमशेर सिंह ने शुक्रवार को दर्ज की गई रिपोर्ट के हवाले से शनिवार को बताया ‘‘शुक्रवार को दलेलखेड़ा गांव की महिला अफसाना की तहरीर पर उसके शौहर ख्वाज़ा अली, ससुर कलामुद्दीन, सास किस्मतुन, दो ननदों फातिमा और शहरुन के खिलाफ मुस्लिम विवाह संरक्षण अधिनियम-2019 की संबंधित धारा एवं मारपीट कर घर से निकालने और दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।’’

पीड़ित महिला के हवाले से उन्होंने बताया ‘‘अफसाना का निकाह चार साल पूर्व गांव में ही ख्वाज़ा अली के साथ हुआ था। ससुराल वाले उसे दहेज के तौर पर एक लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित करते थे। कई बार मायका और ससुराल वालों के बीच इस संबंध में पंचायत भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी।’’

उन्होंने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि चार सितंबर को पहले ससुराल वालों ने उसे पीटा, फिर शौहर ने तीन बार तलाक कह कर उसे घर से निकाल दिया है। मामले की जांच की जा रही है और अभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। 

Web Title: UP: Triple talaq for dowry lawsuit against 6 in-laws and in-laws filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे