UP Tree Plantation Campaign: पेड़ लगाने में खानापूर्ति नहीं करें अधिकारी, राज्यपाल आनंदी बेन ने योगी सरकार के पौधारोपण अभियान पर सवाल खड़ा किया! 

By राजेंद्र कुमार | Updated: July 20, 2024 18:31 IST2024-07-20T18:30:27+5:302024-07-20T18:31:51+5:30

UP Tree Plantation Campaign: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सीतापुर में चंदन का पौधा लगाने के बाद सूबे में चलाए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़ा कर दिए.

UP Tree Plantation Campaign Officials not complacent planting trees Governor Anandi Ben raised questions Yogi government! | UP Tree Plantation Campaign: पेड़ लगाने में खानापूर्ति नहीं करें अधिकारी, राज्यपाल आनंदी बेन ने योगी सरकार के पौधारोपण अभियान पर सवाल खड़ा किया! 

photo-lokmat

Highlightsपेड़ लगाने के नाम पर आप लोग खानापूर्ति कर रहे हैंअगर पता होता कि ऐसा कार्यक्रम होगा तो वह यहां आती ही नहीं.पौधरोपण कार्यक्रम की खामियों को लेकर अधिकारियों को माफ ना करने की बात सार्वजनिक तौर पर कह दी.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में शनिवार को उत्तर प्रदेश में एक दिन (20 जुलाई) में 36.50 करोड़ पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ हुआ. इस महाअभियान के तहत सीएम योगी ने लखनऊ में कुकरैल नदी के किनारे 'एक पेड़ मां के नाम' को समर्पित 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 के तहत हरिशंकरी का एक पौधा लगाया और पौधे को रक्षा सूत्र भी बांधा. वही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सीतापुर में चंदन का पौधा लगाने के बाद सूबे में चलाए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़ा कर दिए.

राज्यपाल ने सीतापुर के पौधरोपण कार्यक्रम को लेकर नाराजगी जताते हुए यह तक कह दिया कि पेड़ लगाने के नाम पर आप लोग खानापूर्ति कर रहे हैं. उन्हें अगर पता होता कि ऐसा कार्यक्रम होगा तो वह यहां आती ही नहीं. राज्यपाल ने पौधरोपण कार्यक्रम की खामियों को लेकर अधिकारियों को माफ ना करने की बात सार्वजनिक तौर पर कह दी.

इसलिए नाराज हुई राज्यपाल

राज्यपाल आनंदी बेन का इस तरह से नाराज होना अकारण नहीं था. वह बहुत उत्साह के साथ सीतापुर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी. इस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार, होमगार्ड धर्मवीर प्रजापति और वन एवं  पर्यावरण राज्यमंत्री कृष्णपाल मलिक भी मौजूद थे. इस सब की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदी बेन ने सफ़ेद चंदन का एक पौधा लगाया.

यह पौधा लगाने के समय ही वह अफसरों के ऊपर गुस्सा हुई क्योंकि पौधे को वह जमीन में रौपने का रही थी उसके लिए जमीन में बहुत ही छोड़ा गड्डा खोदा गया था, जबकि पौधा बड़ा था. बड़े पौधे को छोटे से गड्डे में लगाने को उन्होने अधिकारियों की लापरवाही माना. जिसके उल्लेख उन्होने पौधा लगाने के बाद अपने संबोधन में किया. उन्होने कहा पौधरोपण का यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण था.

मां को याद करके उनके नाम पर पौधा लगाना था, इस कार्यक्रम को दिल से करना था, लेकिन पौधा लगाने के लिए छोटे-छोटे गड्ढे खोदे गए. इन्हे किसी ने नहीं देखा, जबकि मंत्री भी यहां थे. सेना के लोग भी यह थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. पेड़ लगाने के नाम पर खानापूर्ति आप लोग कर रहे हैं. इसे मैं माफ नहीं करूंगी. कल यह सब प्रेस में आएगा, हमें पता है.

लेकिन यह कहना जरूरी है. इसलिए कह रही हूं. मैं यहां फोटो खिंचवाने नहीं आई हूं, पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम में आई हूं. राज्यपाल आनंदी बेन के इस कथन के बाद सूबे में बीते सात सालों से राज्य में चलाये जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर विपक्ष कागजी पौधारोपण बता रहा है.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष वर्मा कहते हैं योगी सरकार ने सात सालों में 168 करोड़ पौधे प्रदेश में लगाए हैं लेकिन सूबे की हरियाली में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ क्योंकि बड़े पौधे छोटे-छोटे गद्दों में लगाकर पौधारोपण किया गया और अधिकांश पौधे नष्ट हो गए.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

उत्तर प्रदेश की 20वीं राज्यपाल हैं आनंदी बेन पटेल. 29 जुलाई 2019 को वह यूपी की राज्यपाल बनी. वह सरोजिनी नायडू के बाद उत्तर प्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल भी हैं. वह गुजरात की पहली और अब तक की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री रही हैं. गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार में वह कैबिनेट मंत्री रही थी.

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की भी वह राज्यपाल रही हैं. इसलिए उनके कहे का मतलब होता. पहली बार यूपी में वह सार्वजनिक तौर पर वो खफा हुई हैं. कहा जा रहा जल्दी ही सीतापुर के पौधारोपण कार्यक्रम में हुई लापरवाही को लेकर प्रदेश सरकार के स्तर से एक्शन लिया जाएगा.   

Web Title: UP Tree Plantation Campaign Officials not complacent planting trees Governor Anandi Ben raised questions Yogi government!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे