उप्र: दीवार गिरने से तीन बच्चों की मलबे में दबकर मौत

By भाषा | Updated: September 6, 2021 20:21 IST2021-09-06T20:21:54+5:302021-09-06T20:21:54+5:30

UP: Three children were buried under the rubble after the wall collapsed | उप्र: दीवार गिरने से तीन बच्चों की मलबे में दबकर मौत

उप्र: दीवार गिरने से तीन बच्चों की मलबे में दबकर मौत

अमेठी (उप्र), छह सितंबर अमेठी जिले के कोतवाली मोहनगंज क्षेत्र में सोमवार शाम को एक घर की कच्ची दीवार ढह गई, जिससे बाहर खेल रहे बच्चे इसके मलबे में दब गए। हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अमेठी के जिलाधिकारी अरुण कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने तिलोई अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

एक अधिकारी ने बताया कि मोहनगंज कोतवाली अंतर्गत टोडरपुर मजरे जमुरवां गांव निवासी रामकुमार के घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे जिनके घर की कच्ची दीवार गिर जाने से वंश (5), सत्यम(10) और दिव्यांशी (7) की मौके पर मौत हो गई जबकि आशीष (9) व शिवा (7) घायल हो गए।

ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल तिलोई पहुंचाया, जहां से बाद में उन्हें जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया है। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी तिलोई योगेंद्र सिंह ने बताया कि घटना में तीन बच्चों की मौत हो गयी तथा दो घायल हैं, जिनके समुचित इलाज की व्यवस्था की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Three children were buried under the rubble after the wall collapsed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे