उप्र: शराब विक्रेता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 2, 2021 21:01 IST2021-10-02T21:01:31+5:302021-10-02T21:01:31+5:30

UP: Three arrested in connection with the murder of a liquor vendor | उप्र: शराब विक्रेता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

उप्र: शराब विक्रेता की हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार

गोरखपुर (उप्र), दो अक्टूबर गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में शराब की दुकान के एक विक्रेता की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया है।

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा ने बताया कि शराब की दुकान के विक्रेता मनीष प्रजापति की कथित हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब के भुगतान को लेकर कुछ बदमाशों ने प्रजापति को कथित तौर पर पीट-पीट कर मार डाला था और इस मामले में 14-15 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान युवराज पांडे उर्फ एकांश पांडे, दीपू तिवारी और अभिषेक कश्यप के रूप में हुई है। ये सभी गोरखपुर के सिंघड़िया के रहने वाले हैं।

उल्लेखनीय है कि गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल थाना इलाके में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर पिटाई करने से हुई मौत के 72 घंटे बाद बृहस्पतिवार की रात को इसी थाना क्षेत्र में स्थित शराब की ‘मॉडल शॉप’ (ऐसी दुकान जहां बैठकर शराब पीने की भी अनुमति रहती है) में एक कथित हिस्ट्रीशीटर के भाई को मुफ्त में शराब देने से मना करने पर एक विक्रेता सह वेटर मनीष प्रजापति को बदमाशों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला था।

प्राथमिकी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम शराब की दुकान पर आए चार लोगों से जब एक विक्रेता सह वेटर ने शराब का भुगतान करने के लिए कहा तो उनमें से एक ने खुद को एक हिस्ट्रीशीटर का भाई बताते हुए दबाव बनाया। कुछ समय बाद वे 14-15 लोगों के साथ आए और मनीष प्रजापति (25) को पीटना शुरू कर दिया। जब कुछ लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें भी पीटा।

प्राथमिकी के मुताबिक, इस हमले में बहराइच निवासी राम नाथ यादव उर्फ रघु भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मनीष और रघु को बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां बृहस्पतिवार की देर रात उपचार के दौरान मनीष की मौत हो गई और रघु का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Three arrested in connection with the murder of a liquor vendor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे