मथुरा में टीचर ने पानी से भरे स्कूल से बाहर आने के लिए बनवाया कुर्सियों का पुल,वीडियो हुआ वायरल तो शिक्षिका पर हुआ एक्शन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 28, 2022 16:13 IST2022-07-28T16:13:43+5:302022-07-28T16:13:43+5:30
यूपी में भले ही मानसून रूठा नजर आया पर कुछ घंटो की बारिश से ही लोगों को जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। इसी बीच यूपी के एक स्कूल का वीडियो सामने आया है। जहां रूकूल में भरे पानी से बाहर निकलने के लिए शिक्षिका कुर्सियों से बने पुल का इस्तेमाल करती है जो बच्चे पानी में खड़े होकर लगा रहे हैं। मामले को लेकर शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है।

मथुरा में टीचर ने पानी से भरे स्कूल से बाहर आने के लिए बनवाया कुर्सियों का पुल,वीडियो हुआ वायरल तो शिक्षिका पर हुआ एक्शन
लखनऊ: यूपी के एक स्कूल में शिक्षिका बच्चों से मालिश करवा रही थी। रोब दिखाकर मालिश करने वाली शिक्षिका का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि यूपी के एक और स्कूल में एक शिक्षिका पर गाज गिरी है। मामला बुधवार का है जब मथुरा के एक स्कूल में जलभराव हो गया। पानी भरने के बाद स्कूल से बाहर निकलने लिए शिक्षिका ने कुर्सियों का इस्तेमाल किया। एक वीडियो सामने आया है जिसमें शिक्षिका एक के बाद एक कुर्सी पर पैर रख आगे बढ़ती है जबकि स्कूल के बच्चे पानी में खड़े होकर उसके लिए कुर्सियों का पुल बना रहे होते हैं। इन्ही कुर्सियों के जरीए शिक्षिका पानी से भरे स्कूल के रास्ते को पार कर लेती है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है।
A primary school teacher in UP's Mathura was suspended after she was seen climbing on chairs to cross the water logging outside the school. pic.twitter.com/F6uHkhFakm
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 28, 2022
शिक्षिका को कर दिया गया सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक मामला बलदेव क्षेत्र के ग्राम पंचायत दघेटा के प्राथमिक विधालय का है। बारिश के कारण विद्यालय में पानी भर गया। लेकिन जब स्कूल की छुट्टी हुई तो सहायक अध्यापिका गंदे पानी से निकलने के लिए बच्चों से पानी मे कुर्सी लगवा दी और कुर्सियों के ऊपर से चल के बाहर निकली। हालांकि जब सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने अध्यापिका पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। जब मामला प्रशासन के संज्ञान में आया तो शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं ग्रामीणों की माने तो स्कूल में आए दिन पानी भर जाता है जिससे बच्चों को स्कूल आने जाने में काफी दिक्कत होती है।
महिला टीचर द्वारा बच्चे से मालीश करवाने का वीडियो भी हुआ था वायरल
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के हरदोई के बावन विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय में एक महिला टीचर द्वारा बच्चे से मालीश करवाने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा था कि कैसे टीचर चेयर पर आराम से बैठी हुई है और उनके पास में एक बच्चा खड़ा उनकी हाथ का मालीश कर रहा था।