उप्र: इटावा में सपा नेता की गोली मार कर हत्या

By भाषा | Updated: February 4, 2021 22:49 IST2021-02-04T22:49:40+5:302021-02-04T22:49:40+5:30

UP: SP leader shot dead in Etawah | उप्र: इटावा में सपा नेता की गोली मार कर हत्या

उप्र: इटावा में सपा नेता की गोली मार कर हत्या

इटावा, चार फरवरी उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भदवां मे बृहस्पतिवार की देर शाम सपा नेता और पूर्व ग्राम प्रधान राजकुमार यादव उर्फ बबलू की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान बबलू को शाम को दो-तीन लोग घर से बुलाकर गांव के बाहर ले गये और बातचीत करते-करते गोली मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

तोमर ने बताया कि हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस दलों को लगाया गया है। प्रथम दृष्टया हत्या के पीछे का कारण आने वाले पंचायत चुनाव से संबंधित जान पड़ता है।

राजकुमार यादव समाजवादी पार्टी की युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। सपा नेता की मौत की खबर मिलते ही सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, अंशुल यादव, रघुराज सिंह आदि अन्य नेता व कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: SP leader shot dead in Etawah

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे