यूपी: झांसी में ट्रक और टेंपो के बीच भीषण टक्कर, छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 7, 2019 00:42 IST2019-10-07T00:42:27+5:302019-10-07T00:42:27+5:30

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि तोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरथरा मार्ग पर मध्य प्रदेश के खरोरा से टेंपो पर सवार होकर आ रहे कुछ लोगों के वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

UP: Six People Died in Road Accident colliding truck and tempo in Jhansi | यूपी: झांसी में ट्रक और टेंपो के बीच भीषण टक्कर, छह लोगों की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के झांसी जिले के तोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में रविवार शाम ट्रक और टेंपो की जबरदस्त टक्कर में तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य जख्मी हो गए। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता देने की घोषणा की है।

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के तोड़ी फतेहपुर क्षेत्र में रविवार शाम ट्रक और टेंपो की जबरदस्त टक्कर में तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य जख्मी हो गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि तोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुरथरा मार्ग पर मध्य प्रदेश के खरोरा से टेंपो पर सवार होकर आ रहे कुछ लोगों के वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में सीमा, धनकू, पुष्पा, सुनील कुमार, गोविंद दास और एक साल के एक बच्चे की मौत हो गई।

सिंह ने बताया कि दुर्घटना में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं, उनमें से तीन को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एक की हालत नाजुक बताई जाती है।

उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता देने की घोषणा की है।

Web Title: UP: Six People Died in Road Accident colliding truck and tempo in Jhansi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे