लाइव न्यूज़ :

बिजली कनेक्शन नहीं पर आ रहे हैं 60 हजार रुपये के बिल, यूपी के 12 गांव के लोग परेशान, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Published: November 22, 2022 3:07 PM

उत्तर प्रदेश के शामली में कुछ गांव से जुड़े हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं। यहां लोगों के घरों में बिजली का कनेक्शन नहीं है पर हजारों रुपये के बिजली बिल आ रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिनझाना क्षेत्र का मामला, कई गांव में लोगों को मिल रहे हजारों रुपये के बिल।करीब 12 गांव ऐसे हैं, जहां बिजली का कनेक्शन नहीं है पर मीटर कुछ साल पहले लगा दिए गए।अब इन्हीं गांव में लोगों को 30 से 60 हजार रुपये तक के बिजली बिल मिल रहे हैं।

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के झिनझाना क्षेत्र में करीब 12 गांव में ऐसा मामला सामने आया है, जिसने यहां के लोगों को परेशान कर दिया है। दरअसल, इन गांव में लोगों के पास 30 से 60 हजार रुपये तक के बिजली बिल आ रहे हैं जबकि हैरान करने वाली बात ये है कि इन लोगों के पास बिजली का कनेक्शन ही नहीं पहुंचा है। ऐसे में गांव के गरीब लोग परेशान हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस मसले का समाधान कैसे निकाले और किसके पास जाएं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें मुफ्त में बिजली कनेक्शन और बिजली मीटर देने का आश्वासन देने के बाद कुछ साल पहले इनके घरों में बिजली के मीटर लगाए गए थे। कुछ घरों में तो मीटर लगाए 10 साल से अधिक का समय हो गया। वादा बिजली पहुंचाने का किया गया लेकिन ये कभी नहीं आई। अब बिजली के बेतुके बिल ने उन्हें परेशान कर दिया है।

शामली के 12 गांव में लोगों को मिले 60 हजार रुपये तक के बिल

शामली के दूर-दराज के जिन गांव में ऐसी समस्या सामने आई है, उनमें खोकसा, अलाउद्दीनपुर, दुधली, डेरा भागीरथ, नया गाँव आदि प्रमुख हैं। यहां मुख्य रूप से बावरिया जनजाति के लोग रहते हैं।

एक के बाद एक सरकारें पिछड़े बावरिया समाज को 'मुख्यधारा' में लाने का प्रयास करती रही हैं। मसलन, खोकसा गांव में न तो बिजली की लाइन है और न ही इसके आसपास ही ये मौजूद है लेकिन हर घर में मीटर लगा दिए गए हैं। खोकसा में लगभग 250 लोग रहते हैं और अधिकांश के सामने ये समस्या आई है।

गांव की सरोज देवी ने कहा कि बेतुके बिल की समस्या आसपास के गांव में भी आई है। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे और 50 से 60 हजार का बिल थमा गए।

खोकसा गांव के पूर्व प्रधान भगत राम ने कहा, 'दूसरे गांव के लोग भी इससे परेशान हैं।' अलाउद्दीनपुर गांव की सुंदरवती देवी ने कहा कि उनके परिवार को 40,000 रुपये का बिजली बिल दिया गया है। उन्होंने कहा, 'मीटर 2012 में लगाया गया था। लेकिन हम पूरे समय बिजली के बिना रहे। हमें अब इसका भुगतान क्यों करना चाहिए?'

जब टीओआई ने उप-विभागीय अधिकारी (एसडीओ) रवि कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि लोगों के पास बिजली का कनेक्शन नहीं होने के बावजूद बिजली बिल पहुंच रहे हैं। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, शामली के अधीक्षण अभियंता राम कुमार ने बताया, 'हम मामले की जांच करेंगे और ग्रामीणों की चिंताओं को दूर किया जाएगा।'

टॅग्स :उत्तर प्रदेश समाचारशामली
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टGhaziabad Husband-Wife Case: 28 वर्षीय पत्नी प्रिया की गला दबाकर हत्या, 30 साल के पति श्याम गोस्वामी ने खुद फांसी लगाकर दी जान, खुदकुशी से पहले कई तस्वीरें खींची और रिश्तेदारों को भेजा

क्राइम अलर्टपहले की हत्या... फिर रिश्तेदारों को भेजी लाश की फोटो, गाजियाबाद में पति ने किया पत्नी का कत्ल

क्राइम अलर्टAgra Crime News: अस्पताल में इंटर्नशिप करती थी 22 वर्षीय सेजल, शाम 7 बजे कमरे में गई और दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगाई, कोई सुसाइड नोट नहीं, आखिर क्या है इसके पीछे राज

क्राइम अलर्टBijnor Sister Murder: बाप रे बाप!, गांव में हड़कंप, 13 साल की बहन ने सात-पांच साल की अपनी दो बहनों को दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला, पुलिस ने सामने खोले राज

ज़रा हटकेबरेली तहसील में दो होमगार्डों ने चौकीदार को पीटा, मुक्का-लात से किया वार, बर्बरता का वीडियो वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: यूपी में बीजेपी उम्मीदवार को 8 बार वोट देने वाले शख्स का वीडियो वायरल, विपक्ष ने की जाँच की माग, केस दर्ज

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections: आगे बढ़ें और मतदान अधिकार को बढ़ावा दें, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें..., शाहरुख और सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा...

भारतLok Sabha Elections 2024: यूपी की 41 सीटों पर भाजपा को इंडिया गठबंधन की चुनौती, सपा-कांग्रेस का जातिगत फार्मूला बनता जा रहा भाजपा की परेशानी

भारतSwati Maliwal case: 'आप' ने 13 मई को पीसीआर कॉल डिटेल्स लीक करने में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है', जयराम रमेश ने किया दावा