UP RO ARO Paper Leak: पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों के बीच मचा हाहाकार, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी किया दावा

By आकाश चौरसिया | Published: February 12, 2024 12:19 PM2024-02-12T12:19:58+5:302024-02-12T12:33:34+5:30

बीते रविवार को प्रदेश में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा हुई थी, लेकिन परिक्षा हो जाने पर छात्रों को पता चला कि पेपर की उत्तर कुंजी लीक हो गई। इसका वीडियो और पेपर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुआ और छात्रों ने अपने-अपने तरीके से इसपर विरोध जताया।

UP RO ARO Paper Leak Outcry among candidates over paper leak former CM Akhilesh Yadav also claimed | UP RO ARO Paper Leak: पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों के बीच मचा हाहाकार, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी किया दावा

फाइल फोटो

HighlightsUP RO ARO Paper Leak पर अभ्यार्थियों ने सोशल मीडिया पर रखी अपनी बातफिर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी किया दावा अब कुछ अभ्यर्थी कह रहे हैं कि बच्चों की भावनाओं से खेला गया

UP RO ARO Paper Leak: रविवार को प्रदेश में समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा हुई थी, लेकिन परिक्षा हो जाने पर छात्रों को पता चला कि पेपर की उत्तर कुंजी लीक हो गई। इसका वीडियो और पेपर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुआ और छात्रों ने अपने-अपने तरीके से इसपर विरोध जताया। लेकिन, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि ऐसा कुछ भी हुआ है। 

पूर्व सीएम ने क्या कहा
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर ट्विट कर कहा, "उत्तरप्रदेश में समीक्षा अधिकारी का पेपर भी लीक हो गया। यह अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ भाजपा सरकार की साजिश ही लगती है क्योंकि ये सरकार बेरोजगारों को नौकरी ही नहीं देना चाहती है"।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अभ्यार्थी कह रहे हैं कि पेपर ऑउट हो गया है, इसके साथ ही छात्रों ने बताया कि इससे संबंधित कोई भी एग्जाम नहीं हो रहा है। एक छात्र ने बताया कि वो 8:30 बजे से परीक्षा केंद्र पर ही मौजूद है। इसके साथ ही मौजूद दूसरे छात्र कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर कुछ संज्ञान लें। 

एक और छात्र ने ट्वीट कर वो फोटो भी दिखाई जिसमें ये दिख रहा है कि उत्तर कुंजी लीक हो गई है। वो सोशल मीडिया पर यह कहते हुए दिख रहा है कि बच्चों की भावनाओं से न खेलें। लेकिन, इसे लेकर अभी लोकमत इसकी कोई पुष्टि नहीं कर रहा है। 

लोक सेवा आयोग का दावा..
वहीं, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बताया कि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि परीक्षा के 58 जनपदों के 2387 केंद्रों पर दिनांक 11-02-2024 को दो सत्रों में सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक एवं दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक इसका आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कुल 1076004 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, कुल उपस्थिति लगभग 64 फीसदी रहे थे।  

Web Title: UP RO ARO Paper Leak Outcry among candidates over paper leak former CM Akhilesh Yadav also claimed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे