उप्र: मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार, दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल
By भाषा | Updated: December 23, 2020 15:19 IST2020-12-23T15:19:54+5:302020-12-23T15:19:54+5:30

उप्र: मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार, दारोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल
बलरामपुर (उप्र), 23 दिसंबर बलरामपुर जिले के देहात क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 15 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाश के साथ-साथ दो पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस्ती जिले के रहने वाले इनामी बदमाश सनी को पत्थरकट हरिहरगंज के पास हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। इसके अलावा दारोगा उमेश वर्मा और कॉन्स्टेबल रणविजय सिंह भी घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर बस्ती जिले में हत्या के प्रयास समेत विभिन्न अपराधों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।