Watch: प्रतापगढ़ का सरकारी स्कूल बच्चों के लिए बन गया स्विमिंग पूल, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर भाजपा पर कसा तंज

By आजाद खान | Updated: July 31, 2022 15:05 IST2022-07-31T14:46:28+5:302022-07-31T15:05:50+5:30

आपको बता दें कि अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए हुए इस वीडियो को अब तक 2.50 लाख लोगों ने देख लिया है। लोग इस वीडियो को देख कर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे है।

up Pratapgarh govt school became swimming pool children sp leader Akhilesh Yadav took jibe BJP sharing viral video | Watch: प्रतापगढ़ का सरकारी स्कूल बच्चों के लिए बन गया स्विमिंग पूल, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर भाजपा पर कसा तंज

Watch: प्रतापगढ़ का सरकारी स्कूल बच्चों के लिए बन गया स्विमिंग पूल, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर भाजपा पर कसा तंज

Highlightsप्रतापगढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सरकारी स्कूल के बाहर काफी मात्रा में पानी भरा दिख रहा है।इस वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज भी कसा है।

लखनऊ: सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के एक स्कूल का वीडियो शेयर किया है जो बरसात की पानी से स्विमिंग पूल में तबदील हो गया है। बताया जा रहा है कि यह स्कूल जिले का एक सरकारी स्कूल है जिसमें पानी भर जाने के कारण बच्चे पढ़ाई करने के बचाय पानी में तौराकी कर रहे है। 

इस वीडियो को सपा नेता ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए से ट्वीट किया है जिसमें वे भाजपा पर तंज कसते हुए दिखाई दिए है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। 

वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर वायरल और अखिलेश यादव द्वारा शेयर किए हुए इस वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे एक सरकारी स्कूल में इतना पानी भर गया है मानो वह स्विमिंग पूल ही बन गया हो। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि बच्चे स्कूल के बाहर जमा पानी में तैराकी कर रहे है। 

यही नहीं बच्चों को लोहे के खंभे पर खड़े होकर पानी में झलांग लगाते हुए भी देखा गया है। पानी इतना जम गया है कि बच्चे उसमें आराम से तैराकी कर रहे है। वहीं वीडियो बनाने वाला शख्स काफी दूर से यह वीडियो बनाया है जिससे यह पता चलता है कि पानी वहां ज्यादा लगा है। 

वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने क्या कहा 

अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'भाजपा अपने चिंतन शिविर में इस विद्यालय की दुर्दशा पर भी चिंतन अवश्य करे।' आपको बता दें कि अखिलेश यादव के इस वीडियो ट्वीट को अभी तक 2.50 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। 

Web Title: up Pratapgarh govt school became swimming pool children sp leader Akhilesh Yadav took jibe BJP sharing viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे