UP Poll Result 2022: अखिलेश यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं को आदेश, नतीजे आने तक स्ट्रॉन्ग रूम पर बनाए रखें नजर
By रुस्तम राणा | Updated: March 8, 2022 20:56 IST2022-03-08T20:47:17+5:302022-03-08T20:56:06+5:30
सपा प्रमुख ने कहा, मैं अपनी पार्टी के लोगों से कहूंगा कि जहां पर मशीनें रखी गई हैं, वहां पर जब तक काउंटिंग ना हो जाए तब तक वहां किसी का आना जाना ना हो और उसपर नज़र बनाए रखें।

UP Poll Result 2022: अखिलेश यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं को आदेश, नतीजे आने तक स्ट्रॉन्ग रूम पर बनाए रखें नजर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। लेकिन परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल ने विपक्षी पार्टियों की चिंता को बढ़ा दिया है। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से स्ट्रॉन्ग रूम पर नजर बनाए रखने के लिए कहा है।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, उत्तर प्रदेश का चुनाव लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है। इसके बाद लोगों को क्रांति करनी होगी तभी बदलाव आएगा। सपा प्रमुख ने कहा, मैं अपनी पार्टी के लोगों से कहूंगा कि जहां पर मशीनें रखी गई हैं, वहां पर जब तक काउंटिंग ना हो जाए तब तक वहां किसी का आना जाना ना हो और उसपर नज़र बनाए रखें।
अखिलेश यादव एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर कहा, कल जो एग्जिट पोल के नतीजें आए हैं, उससे ये लोग यह सोच बनाना चाहते हैं कि भाजपा जीत रही है, जिससे वे अगर चोरी भी करे तो वह भी पता ना लगे कि चोरी हुई है। यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है।
ईवीएम की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करते हुए सपा नेता ने कहा, क्या वजह है कि बिना सुरक्षा के EVM मशीनों को ले जाया जा रहा है। बिना प्रत्याशी के जानकारी के आप ईवीएम के एक जगह से दूसरी जगह नहीं ले जा सकते हैं। आखिर सुरक्षाबलों के साथ ईवीएम मीशनों क्यों नहीं जा रही थी।
उन्होंने कहा, ईवीएम मशीनें पकड़ी गई हैं। अब अधिकारी कोई ना कोई बहाना बनाएंगे कि हम ईवीएम को इस वजह से ले जा रहे थे। बरेली में कचड़े की गाड़ी में ईवीएम मशीनें पकड़ी गई हैं।
बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर सपा संतुष्ट नहीं है। तमाम एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी की 403 विभानसभा सीटों वाले राज्य में दोबारा सरकार बनती हुई नजर आ रही है।
हालांकि एंटी इनकम्बेंसी की वजह से भारतीय जनता पार्टी को सीटों का नुकसान होते हुए दिखा दे रहा है। लेकिन फिर वह पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती हुई दिखाई दे रही है।