सरदार पटेल जयंती विशेष: यूपी पुलिस खास तरीके देने जा रही लौह पुरुष को श्रद्धांजलि, यह है योजना

By भाषा | Updated: October 30, 2019 20:31 IST2019-10-30T20:31:17+5:302019-10-30T20:31:17+5:30

सभी जिलों में 'रन फार यूनिटी' का आयोजन भी किया जायेगा। सरदार पटेल की तस्वीर कल के कार्यक्रम के बाद भी प्रदेश के सभी पुलिस थानों में लगी रहेगी ताकि आम जनता लौह पुरूष से प्रेरणा ले सकें।

UP Police Programme on Sardar Vallabhbhai Patel Death anniversary & Rashtriya Ekta Diwas 2019 | सरदार पटेल जयंती विशेष: यूपी पुलिस खास तरीके देने जा रही लौह पुरुष को श्रद्धांजलि, यह है योजना

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर यूपी पुलिस ने खास कार्यक्रम रखा है।

Highlightsउत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पुलिस थानों, पुलिस लाइनों और समस्त कार्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को 'लौहपुरूष' की तस्वीर लगायी जाएगी। प्रत्येक थाने/पुलिस लाइन/ समस्त पुलिस कार्यालयों में कल सुबह 11 बजे एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में पुलिस थानों, पुलिस लाइनों और समस्त कार्यालयों में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर को 'लौहपुरूष' की तस्वीर लगायी जाएगी।

प्रत्येक थाने/पुलिस लाइन/ समस्त पुलिस कार्यालयों में कल सुबह 11 बजे एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसके अलावा सभी जिलों में 'रन फार यूनिटी' का आयोजन भी किया जायेगा। सरदार पटेल की तस्वीर कल के कार्यक्रम के बाद भी प्रदेश के सभी पुलिस थानों में लगी रहेगी ताकि आम जनता लौह पुरूष से प्रेरणा ले सकें।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को लिखे गये पत्र में कहा है, ''लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को शासन द्वारा 'राष्ट्रीय अखंडता दिवस' के रूप में मनायी जाती है।

सरदार पटेल के संदेश के साथ एक तस्वीर भेजी जा रही है। इस तस्वीर को उनके संदेश के साथ जिले के सभी पुलिस थानों, पुलिस लाइनों और पुलिस कार्यालयों में लगाया जाए ताकि आमजन और पुलिसकर्मियों को समान रूप से प्रेरणा मिल सके।''

राजधानी लखनऊ में भी कल ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती पर पटेल प्रतिमा हजरतगंज से के.डी.सिंह. बाबू स्टेडियम तक ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजन में मंत्री, विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं सहित आम लोग भाग लेंगे।

Web Title: UP Police Programme on Sardar Vallabhbhai Patel Death anniversary & Rashtriya Ekta Diwas 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे