गैंगस्टर को पकड़ने उत्तराखंड गई यूपी पुलिस पर हमला, दोनों ओर से फायरिंग में एक महिला की मौत के बाद उठ रहे सवाल

By विनीत कुमार | Updated: October 13, 2022 08:55 IST2022-10-13T07:39:07+5:302022-10-13T08:55:01+5:30

उत्तराखंड में एक गैंगस्टर को पकड़ने गई यूपी पुलिस की टीम पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। झड़प में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौत हुई है।

UP police from Moradabad attacked in Uttarakhand who wen there to catch gangster, a woman died in firing | गैंगस्टर को पकड़ने उत्तराखंड गई यूपी पुलिस पर हमला, दोनों ओर से फायरिंग में एक महिला की मौत के बाद उठ रहे सवाल

उत्तराखंड गई यूपी पुलिस पर हमला (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक पुलिस टीम 50 हजार के इनामी गैंगस्टर जफर को पकड़ने उत्तराखंड गई थी।उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के भरतपुर इलाके में जफर को पकड़ने की कोशिश के दौरान यूपी पुलिस की लोगों से झड़प।घटना में एक महिला की गोली लगने से मौत हुई है, मुरादाबाद पुलिस के पांच जवान भी इसमें घायल।

देहरादून: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में 50 हजार के इनामी गैंगस्टर को पकड़ने गई उत्तर प्रदेश की पुलिस पर कुछ स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। घटना बुधवार की है। उधम सिंह नगर के भरतपुर इलाके में कथित तौर पर यूपी पुलिस की टीम पर हमला किया गया। इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी हुई। घटना में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई। मुरादाबाद पुलिस के पांच जवान भी इसमें घायल हुए हैं।

महिला की मौत कैसे हुई?

सामने आई जानकारी के अनुसार मृतक महिला उधमसिंह नगर की रहने वाली थी। वह कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर बताई जा रही है। महिला की मौत किसकी गोली से हुई, इसे लेकर भी जांच कराई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों के साथ-साथ यूपी पुलिस की ओर से भी शिकायतें दर्ज कराई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुरादाबाद पुलिस की एक टीम गैंगस्टर जफर को गिरफ्तार करने के लिए उत्तराखंड गई थी, जब उनका कथित रूप से घेराव किया गया और उनके हथियार स्थानीय लोगों ने छीन लिए। मुरादाबाद पुलिस की कार्रवाई पर स्थानीय लोगों द्वारा आपत्ति जताए जाने पर कथित तौर पर दोनों ओर से फायरिंग हुई।

घायल पुलिसकर्मियों में दो की हालत गंभीर

पांच घायल पुलिसकर्मियों में से दो को गोली लगी है और डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनका उधम सिंह नगर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल को उधम सिंह नगर भेजा गया है। मुरादाबाद रेंज के डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि गैंगस्टर जफर एक मामले में मुरादाबाद पुलिस के लिए वांटेड था और उसकी निशानदेही पर एक टीम उधम सिंह नगर पहुंची थी। 

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जफर उधम सिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले भरतपुर इलाके के एक स्थानीय निवासी के घर में घुस गया। पुलिस टीम के जवान सादे कपड़ों में थे और जब उन्होंने घर में घुसने की कोशिश की तो उन पर कथित तौर पर हमला किया गया।'

बरेली जोन के अतिरिक्त महानिदेशक राज कुमार ने कहा कि पुलिस को बंधक बना लिया गया और उन पर गोलियां भी चलाई गई।

Web Title: UP police from Moradabad attacked in Uttarakhand who wen there to catch gangster, a woman died in firing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे