यूपी: अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाशी के लिए पुलिस ने लगाया ड्रोन, पास के गांव में छिपे रहने की मिली थी खबर
By आजाद खान | Updated: April 20, 2023 14:18 IST2023-04-20T10:13:59+5:302023-04-20T14:18:41+5:30
अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाशी के लिए पुलिस ने अपना अभियान तेज कर लिया है। ऐसे में पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए ड्रोन का भी सहारा लिया है।

यूपी: अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाशी के लिए पुलिस ने लगाया ड्रोन, पास के गांव में छिपे रहने की मिली थी खबर
लखनऊ: माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर कौशांबी पुलिस ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। बता दें कि राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में शाइस्ता भी आरोपी है। ऐसे में पुलिस को उसकी तलाश है और इस सिलसिले में कई थानों द्वारा अलग-अलग जगहों पर छापेमारी जारी है।
हालांकि शाइस्ता परवीन के छिपे रहने की खबरें पुलिस को मिल रही है और उस आधार पर छापेमारी भी हो रही है , लेकिन अभी तक वह पुलिस के हाथ में नहीं लगी है। दावा है कि वह पानी के रास्ते पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में है, ऐसे में पुलिस वाटरवेज में भी तलाशी कर रही है।
क्या है ताजा अपडेट
एनबीटी की एक खबर के अनुसार, कौशांबी पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि शाइस्ता परवीन इलाके के पल्हाना गांव में छिपी हुई है, ऐसे में पुलिस ने यहां छापा मारा लेकिन उन्हें उसका कोई सुराग नहीं मिला है। इलाके में कई घंटों के खोजबीन के बाद भी शाइस्ता का कहीं पता नहीं चला है। पुलिस ने शाइस्ता को पकड़ने के लिए इलाके में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया है और कई फुटेज प्राप्त की है लेकिन आरोपी का कहीं भी पता नहीं चला है।
कौशाम्बी: गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में छापेमारी की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2023
ASP समर बहादुर ने कहा, "आज हमने सर्च ऑपरेशन चलाया। हमे कुछ अपराधियों के छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। ऑपरेशन करीब 2 घंटे चला है। इसमें ड्रोन कैमरे का भी प्रयोग किया गया है। ड्रोन के माध्यम से… pic.twitter.com/TmIXvUh06W
इस पर बोलते हुए एएसपी समर बहादुर ने कहा है कि "आज हमने सर्च ऑपरेशन चलाया। हमे कुछ अपराधियों के छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। ऑपरेशन करीब दो घंटे चला है। इसमें ड्रोन कैमरे का भी प्रयोग किया गया है। ड्रोन के माध्यम से प्राप्त फुटेज की जांच जारी है। आज हमे कोई सफलता नहीं मिली है।"
पानी के रास्ते पश्चिम बंगाल की फिराक में है शाइस्ता- दावा
पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। शाइस्ता के साथ अतीक की बहन आयशा भी फरार है और पुलिस को इनकी तलाश है। ऐसे में इन्हें लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है ये पानी के रास्ते पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में है। खबर यह भी है कि पुलिस से बचने के लिए शाइस्ता बार-बार अपना लोकेशन और नंबर दोनों ही बदल रही है।