उप्र: नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 30, 2021 15:28 IST2021-11-30T15:28:23+5:302021-11-30T15:28:23+5:30

UP: Police arrested four miscreants after encounter in Noida | उप्र: नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

उप्र: नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),30 नवंबर नोएडा में थाना फेस-3 पुलिस ने मंगलवार तड़के एक मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त इलामारन ने बताया, ‘‘थाना फेस-3 पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़ी गांव के गोल चक्कर के पास कुछ बदमाश एकत्र हैं और वे फैक्टरी में डकैती करने की साजिश रच रहे हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारा। पुलिस को देख बदमाशों ने पुलिस दल पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई।’’

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली नीरज पुत्र राजेंद्र शर्मा के पैर में लगी। उसकी पहचान ग्राम झाझर, थाना ककोड़ जिला बुलंदशहर निवासी के रूप में की गई है। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि उसके तीन अन्य साथियों--समीर उर्फ महमूद और मनोज पुत्र राजू बाल्मीकि (दोनों दिल्ली निवासी हैं) तथा सागर पुत्र मलखान सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जो सिंभावली जनपद हापुड़ निवासी है।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक कार, 3 चाकू तथा एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया। नीरज पर लूटपाट व चोरी के 13 मामले दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Police arrested four miscreants after encounter in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे