उप्र पुलिस ने हत्यारोपियों के बारे में सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की
By भाषा | Updated: August 24, 2021 12:57 IST2021-08-24T12:57:14+5:302021-08-24T12:57:14+5:30

उप्र पुलिस ने हत्यारोपियों के बारे में सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की
उत्तर प्रदेश पुलिस ने शामली जिले में हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये उनके बारे में सूचना देने वालों को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है । पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस अधीक्षक एस एम मिश्रा ने बताया कि शामली जिले के कैराना पुलिस थाने के भुरा गांव में शुभम और सन्नी ने अजय नामक व्यक्ति की 16 अगस्त को गोली मार कर हत्या कर दी थी क्योंकि उसने बलात्कार पीड़िता की मदद की थी ।उन्होंने बताया कि बलात्कार के मामले में शुभम एवं सन्नी आरोपी हैं । अधिकारी ने बताया कि दोनों ने कथित रूप से बलात्कार पीड़िता पर मामले को वापस लेने के लिये दवाब बनाया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।