यूपी: सुल्तानपुर जिले में पुराने सीवर टैंक के पुनर्निर्माण के समय जहरीली गैस का रिसाव, पांच लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 1, 2019 23:08 IST2019-11-01T23:07:56+5:302019-11-01T23:08:32+5:30

UP: poisonous gas leak in Sultanpur district, five dead | यूपी: सुल्तानपुर जिले में पुराने सीवर टैंक के पुनर्निर्माण के समय जहरीली गैस का रिसाव, पांच लोगों की मौत

यूपी: सुल्तानपुर जिले में पुराने सीवर टैंक के पुनर्निर्माण के समय जहरीली गैस का रिसाव, पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर थानाक्षेत्र में शुक्रवार को पुराने सीवर टैंक के पुनर्निर्माण के समय जहरीली गैस का रिसाव हुआ जिसकी चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गयी। सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बताया कि कटघरा पट्टी गांव निवासी रामतीरथ के पुराने सीवर टैंक के पुनर्निर्माण के समय गैस पाइप नहीं निकालने की वजह से जहरीली गैस का रिसाव हुआ।

उसकी चपेट में आकर छह व्यक्ति घायल हो गए। कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान पांच लोगों राजेश निषाद (32), अशोक निषाद (40), रविन्द्र निषाद (25), शरीफ (52) और राम किशन (40) की मौत हो गयी। जबकि एक व्यक्ति का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर में हो रहा है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारी मौक़े पर हैं। हालात नियंत्रण में हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने हादसे में मरे लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति के समुचित इलाज का निर्देश दिया है। 

Web Title: UP: poisonous gas leak in Sultanpur district, five dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे