ईद पर छलका शिवपाल यादव का दर्द, अखिलेश की ओर है इशारा! बोले- 'हमने उसे चलना सिखाया..और वो हमें रौंदते चला गया'

By विनीत कुमार | Updated: May 3, 2022 14:22 IST2022-05-03T14:16:12+5:302022-05-03T14:22:06+5:30

ईद के मौके पर बधाई देते हुए शिवपाल यादव और आजम खान ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। दोनों नेताओं के ट्वीट चर्चा में हैं। आजम खान पिछले दो साल से जेल में बंद हैं।

UP News Shivpal Yadav and Azam Khan slams akhilesh yadav without naming him on eid | ईद पर छलका शिवपाल यादव का दर्द, अखिलेश की ओर है इशारा! बोले- 'हमने उसे चलना सिखाया..और वो हमें रौंदते चला गया'

शिवपाल यादव का छलका दर्द, अखिलेश पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

Highlightsअखिलेश यादव ने ट्वीट कर जताया दर्द, आजम खान ने भी साधा अखिलेश यादव पर निशाना।हाल में शिवपाल यादव ने सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात भी की थी।शिवपाल ने पिछले हफ्ते ये भी कहा था कि आजम खान के बाहर आने पर नया मोर्चा बनाने पर विचार करेंगे।

लखनऊ: ईद का त्योहार आज पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस मौके पर नेताओं की ओर से बधाइयों और मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है पर सियासत के बाण भी छोड़े जा रहे हैं। ईद के मौके पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल यादव ने अभी अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने ईद की बधाई देते हुए ट्वीट किया जिसे चलना सिखाया वहीं उन्हें रौंद रहा है। 

आजम खान ने भी एक ट्वीट के जरिए अखिलेश पर निशाना साधा। हालांकि दोनों नेताओं के ट्वीट में अखिलेश का जिक्र नहीं है पर माना जा रहा है कि निशाने पर सपा अध्यक्ष ही हैं। हाल में शिवपाल यादव ने सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात भी की थी।

शिवपाल यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कहा कि उन्होंने अपने सम्मान की परवाह किए बगैर 'उसे' संतुष्ट करने का प्रयास किया। शिवपाल ने लिखा, 'अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया! इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी! हमने उसे चलना सिखाया.. और वो हमें रौंदते चला गया.. एक बार पुनः पुनर्गठन, आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद।'

आजम खान का अखिलेश यादव पर निशाना

ईद के मौके पर आजम खान के हवाले से किया गया एक ट्वीट भी चर्चा में है। बेटे अब्दुल्ला आजम ने अपने ट्विटर हैंडल से आजम खान के हवाले से यह ट्वीट किया है। इसमें लिखा है, 'तू छोड़ रहा है, तो ख़ता इसमें तेरी क्या, हर शख़्स मेरा साथ, निभा भी नहीं सकता।'

बता दें कि जेल में बंद आजम खान अपनी उपेक्षा से नाराज हैं और उनके समर्थक खुलकर अखिलेश के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

दूसरी ओर शिवपाल और अखिलेश के बीच नाराजगी 2017 में ही सार्वजनिक हो गई थी। इसके बाद शिवपाल ने अपनी अलग पार्टी बना ली। हालांकि 2022 के यूपी चुनाव में शिवपाल अपने भतीजे अखिलेश के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए। कहा जाता है कि मुलायम के कहने पर शिवपाल इसके लिए तैयार हुए थे। जबकि शिवपाल 100 से अधिक सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके थे।

यूपी चुनाव-2022 के दौरान भी शिवपाल का दर्द कई बार झलकता रहा। दरअसल अखिलेश ने शिवपाल को केवल एक सीट चुनाव लड़ने के लिए दी थी और वह भी इस शर्त के साथ कि चुनाव चिह्न साइकिल होगा। चुनाव में सपा की हार के बाद अखिलेश और शिवपाल के बीच दूरी एक बार फिर बढ़ गई।

पिछले हफ्ते शिवपाल ने ये भी कहा था कि आजम खान के जेल से बाहर आने पर नया मोर्चा बनाने पर विचार करेंगे। रामपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 बार के विधायक आजम खान विभिन्न मामलों में दो साल से अधिक समय से सीतापुर जेल में बंद हैं।

Web Title: UP News Shivpal Yadav and Azam Khan slams akhilesh yadav without naming him on eid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे