SP का दामन छोड़ यूपी के मुस्लिम अब तलाशे नए विकल्प, BJP का विरोध करना करें बंद: ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम

By आजाद खान | Published: April 14, 2022 01:52 PM2022-04-14T13:52:21+5:302022-04-14T14:57:44+5:30

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी के अनुसार, यूपी के मुस्लिमों को अब भाजपा विरोधी टैग को भी हटा देना चाहिए। उन्हें सपा के अलावा और विकल्प को तलाश करना चाहिए।

up Muslims now look new options leaving Samajwadi Party stop opposing BJP maulana shahabuddin rizvi All India Tanzeem Ulema e Islam cm yogi | SP का दामन छोड़ यूपी के मुस्लिम अब तलाशे नए विकल्प, BJP का विरोध करना करें बंद: ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम

SP का दामन छोड़ यूपी के मुस्लिम अब तलाशे नए विकल्प, BJP का विरोध करना करें बंद: ऑल इंडिया तंजीम उलेमा ए इस्लाम

Highlightsऑल इंडिया तंजीम उलमा इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव ने सपा पर निशाना साधा है। मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने यूपी के मुस्लिमों के लिए नया सन्देश दिया है।उन्होंने सपा को समर्थन न करने की बात कही है और दूसरे विकल्प को तलाश करने को कहा है।

लखनऊ: ऑल इंडिया तंजीम उलमा इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने यूपी के मुस्लिमों से कहा है कि वे सपा को समर्थन करना छोड़ दें और दूसरे विकल्पों की तलाश में लग जाएं। उन्होंने राज्य के मुस्लिमों से यह भी कहा है कि वे भाजपा विरोधी टैग को भी हटा दें। मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हाल में ही हुए यूपी चुनावों में उन्होंने तमाम बड़े मुस्लिम नेताओं को नजरअन्दाज किया है और उन्हें टिकट नहीं दिया है। आपको बता दें कि रिजवी का यह बयान तब सामने आया है जब राज्य में बीजेपी ने फिर से दोबारा सरकार बनाई है। 

सपा को समर्थन देना बंद करें मुस्लिम, देखें दूसरे विकल्प- मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा, "मैंने चुनाव के दरमियान मुसलमानों को अगाह करते हुए बताया था कि अखिलेश यादव मुसलमानों के हितैषी नहीं है, इन्होंने हर जगह बड़े मुस्लिम चेहरों को पीछे रखने की कोशिश की और अकेले चुनाव प्रचार करते रहे, उनके पिता की पार्टी और उनकी पार्टी में बहुत अंतर है। इसलिए मुसलमान विकल्पों पर विचार विमर्श करें।"

मुलायम और अखिलेश की सपा में है बड़ा अंतर

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सपा को अलग-अलग बताया है। उन्होंने कहा है कि दोनों में जमीन और आसमान का फर्क है। शहाबुद्दीन रिजवी ने मुलायम सिंह यादव को मुस्लिमों का बेशक शुभचिंतक बताया है और अखिलेश यादव के मुस्लिमों के प्रति काम करने के तरीकों को नकारा भी है। 

मुस्लिम हो गए है मुस्लिम के दुश्मन, विरोध करे रहे हिन्दू हमारा- शहाबुद्दीन रिजवी

शहाबुद्दीन रिजवी ने आगे कहा कि अब के दौर में मुस्लिम-मुस्लिम के दुश्मन हो गए है और हिन्दू अल्पसंख्यकों के विरोध में बोल रहे हैं। उन्होंने कहा है कि यूपी में सीएम योगी की सरकार बनने के बाद ऐसा देखा गया है कि मुस्लिम ही मुस्लिम का दुश्मन बन गया है। अगर एक मुस्लिम भाजपा का झंडा रख रहा है तो दूसरा मुस्लिम उसका विरोध कर रहा है। ऐसे में एक दो हत्याएं भी देखी गई है। उन्होंने आपस में नफरत को खत्म करने को कहा है। 

आपस में लड़ने से बाज आओ मुस्लिम, भाजपा का विरोध करना करो बंद-शहाबुद्दीन रिजवी

इस पर आगे बोलते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने मुस्लिमों को आपस में लड़ने से बाज आने को कहा है और इसके साथ ही भाजपा का विरोध भी बंद करने को बोला है। वे चाहते है कि हिन्दू और मुस्लिम में नफरत खत्म हो जाए और यही कारण है कि उन्होंने मुस्लिमों से अपील की है कि वे भाजपा का विरोध करना बंद कर दें। 
 

Web Title: up Muslims now look new options leaving Samajwadi Party stop opposing BJP maulana shahabuddin rizvi All India Tanzeem Ulema e Islam cm yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे