UP Municipal Elections: आप की नजर निकाय चुनाव पर, सांसद संजय सिंह ने कहा- सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे
By राजेंद्र कुमार | Updated: December 13, 2022 15:58 IST2022-12-13T15:57:50+5:302022-12-13T15:58:52+5:30
UP Municipal Elections: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी के प्रभारी संजय सिंह के अनुसार निकाय चुनावों में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेंगी और महापौर, चेयरमैन तथा वार्डों के आरक्षण की आपत्तियों का निस्तारण होने के साथ ही प्रत्याशियों के चयन का काम शुरू कर दिया जाएगा.

चुनाव में भ्रष्टाचार का खात्मा तथा शहरों की बेहतर सफाई व्यवस्था पार्टी का मुख्य मुद्दा रहेगा.
लखनऊः हाल ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पायी आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश में होने वाले उप चुनावों में अपने प्रत्याशी खड़ा करेंगी. वर्ष 2014 से आप यूपी की राजनीति में सक्रिय है. आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने यूपी में वर्ष 2014 में वाराणसी सीट से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था.
अब से लेकर अब हुए विधानसभा तथा लोकसभा के चुनावों में आप ने अपने प्रत्याशी खड़े किए लेकिन उसका कोई प्रत्याशी जीत हासिल करने में सफल नहीं हुआ. ऐसे में अब आप के नेताओं को उम्मीद है कि भ्रष्टाचार के मुददे पर निकाय चुनावों में चुनाव लड़कर उसके प्रत्याशी जीत हासिल करने में सफल होंगे.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी के प्रभारी संजय सिंह के अनुसार निकाय चुनावों में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेंगी और महापौर, चेयरमैन तथा वार्डों के आरक्षण की आपत्तियों का निस्तारण होने के साथ ही प्रत्याशियों के चयन का काम शुरू कर दिया जाएगा.
संजय सिंह का दावा है कि बीते आठ वर्षों में पार्टी ने यूपी में अपनी पहचान बनाई है और निकाय चुनाव को देखते हुए पार्टी ने बूथ स्तर कर के संगठन को मजबूत किया है. निकाय चुनावों में सभी सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारे जाएंगे. इन चुनाव में भ्रष्टाचार का खात्मा तथा शहरों की बेहतर सफाई व्यवस्था पार्टी का मुख्य मुद्दा रहेगा.
चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी यूपी में मोहल्ला क्लीनिक खोने का वादा भी करेंगी. आप के प्रमुख नेता निकाय चुनावों में प्रचार करने आएंगे. प्रचार करने आने वाले नेताओं में अरविंद केजरीवाल तथा मनीष सिसोदिया भी होंगे. यह दोनों नेता बीते विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव प्रचार करने आए थे, लेकिन पार्टी का कोई भी प्रत्याशी जीतने में सफल नहीं हुआ.
अब संजय सिंह का कहना है कि निकाय चुनावों में उनके उम्मीदवार जीत हासिल करने में सफल होंगे. उनका कहना है कि आप ने दिल्ली एमसीडी में 15 साल से कब्जा जमाए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जनता की मदद से बेदखल कर दिया है और गुजरात में 13 प्रतिशत वोट पाकर पार्टी महज 10 साल में राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है. इसलिए यूपी के निकाय चुनाव में भी पार्टी को बड़ी सफलता मिलेगी.