योगी सरकार के मंत्री पब्लिक के बीच BDO-ADO पर बरसे, किया अपशब्दों का प्रयोग

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 2, 2018 08:53 IST2018-05-02T08:23:52+5:302018-05-02T08:53:47+5:30

दोनों अधिकारियों की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने ग्राम स्वराज अभियान तहत आयोजित 'चौपाल' के लिए बुकलेट तैयार नहीं की थी।

UP Minister Jai Kumar Singh Jaiki scolds Block Development Officer in Jalaun | योगी सरकार के मंत्री पब्लिक के बीच BDO-ADO पर बरसे, किया अपशब्दों का प्रयोग

योगी सरकार के मंत्री पब्लिक के बीच BDO-ADO पर बरसे, किया अपशब्दों का प्रयोग

लखनऊ, 2 मईः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री जय कुमार सिंह जैक्की का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह जालौन के उदोटपुरा जगिर में प्रखंड विकास अधिकारी (बीडियो) और सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) को डांट लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान गुस्से से तमतमाए मंत्री ने न केवल डांट ही लगाई बल्कि बेअदबी से पेश आए।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दोनों अधिकारियों की गलती बस इतनी थी कि उन्होंने ग्राम स्वराज अभियान तहत आयोजित 'चौपाल' के लिए बुकलेट तैयार नहीं की थी, जिसके चलते उन्हें सबके सामने जमकर डांटा गया। हालांकि दोनों अधिकारी मंत्री की इस बात पर बिल्कुल चुप रहे।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एडीओ पेपर लेकर मंत्री के पास गए तो मंत्री जैक्की ने कहा, 'कब से मांग रहे हैं, दिमाग खराब है तुम्हारा, दो दिन पहले सूचना नहीं दी? धत्त्त, बदतमीज कहीं का'। इसके बाद उन्होंने एडीओ के सामने पेपर फेंक दिए, जिसे एडीओ ने चुपचाप उठा लिया और पीछ हट गए।



वायरल वीडियो में देखा गया कि मंत्री के द्वारा एडीओ को डांटने के बाद बगल वाली कुर्सी पर बैठे शख्स ने कहा, 'तुमको इतना नहीं है कि गांव में मंत्री जी आ रहे हैं, एक-एक कॉपी बना के दे दें। इतना आपको अंदाजा नहीं है? तमाशा बना के रख दिये हैं, बीडियो हैं, आपके लिए मंत्री और विधायक कुछ नहीं हैं।'

इसके बाद वीडियो में देखा गया कि मंत्री जैक्की ने कहा, 'बीडीओ कहां है यहां के, आप पहले यहां एक कुर्सी डलवा लो, दिमाग खराब है, शासन की जो मंशा है।' बता दें, जय कुमार सिंह जैक्की यूपी के जालौन से विधायक हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: UP Minister Jai Kumar Singh Jaiki scolds Block Development Officer in Jalaun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे