एमपी के बाद अब यूपी में मेडिकल-इंजीनिरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी, सीएम योगी ने कहा- पुस्तकों का हिंदी अनुवाद हो गया है

By अनिल शर्मा | Updated: October 20, 2022 11:23 IST2022-10-20T11:20:05+5:302022-10-20T11:23:12+5:30

पिछले दिनों मध्य प्रदेश में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने MBBS फर्स्ट ईयर की तीन किताबों का विमोचन किया था। 

up mbbs tudents will study in Hindi medical and engineering book has been translated into Hindi | एमपी के बाद अब यूपी में मेडिकल-इंजीनिरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी, सीएम योगी ने कहा- पुस्तकों का हिंदी अनुवाद हो गया है

एमपी के बाद अब यूपी में मेडिकल-इंजीनिरिंग की पढ़ाई हिंदी में होगी, सीएम योगी ने कहा- पुस्तकों का हिंदी अनुवाद हो गया है

Highlightsयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की किताबों का हिंदी अनुवाद हो गया है।अगले साल से इन किताबों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।

लखनऊः मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में मेडिलक की पढ़ाई हिंदी में होगी। सूब के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी देते हुए गुरुवार कहा कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की अंग्रेजी किताबों का हिंदी में अनुवाद कर दिया गया है और अगले साल से प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में इन विषयों के पाठ्यक्रम हिंदी में भी पढ़ने के लिए मिलेंगे।

पिछले दिनों मध्य प्रदेश में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने MBBS फर्स्ट ईयर की तीन किताबों का विमोचन किया था। मध्य प्रदेश के सभी 13 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में प्रथम वर्ष के छात्रों को तीन एमबीबीएस विषय एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री हिन्दी में पढ़ाया जाएगा। कई साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय ने इस पहल की शुरुआत की थी।

मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार भी हिंदी में पढ़ाई पर जोर दे रही है। यही कारण है कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करायी जाएगी। माना जा रहा है कि इससे गांव-गरीब और हिंदी बैकग्राउंड के छात्रों का डॉक्टर और इंजीनियर बनने का सपना आसान हो जाएगा।

मालूम हो कि यूक्रेन, रूस, जापान, चीन, किर्गिस्तान और फिलीपींस जैसे देशों की तरह अब भारत में भी मेडिकल की पढ़ाई मातृभाषा में होगी। जर्मनी, रूस, चीन, फ्रांस और अन्य कॉलेजों जैसे विभिन्न देश अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में बच्चों को पढ़ाते हैं।

 

Web Title: up mbbs tudents will study in Hindi medical and engineering book has been translated into Hindi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे