यूपी: मथुरा में पुलिसकर्मी को धमकाने के आरोप में भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज, कहा था- चुप हो जा वरना तेरी वर्दी अभी उतरवा दूंगी

By विशाल कुमार | Updated: January 29, 2022 08:15 IST2022-01-29T08:07:57+5:302022-01-29T08:15:27+5:30

वृंदावन कोतवाली में ‘स्टेटिक मजिस्ट्रेट’ देवेंद्र सिंह द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने 24 जनवरी को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को उस वक्त धमकी दी थी जब उनके वाहन को वृंदावन में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के बाहर जांच के लिए रोका गया।’’

up mathura bjp leader booked for threatening cop | यूपी: मथुरा में पुलिसकर्मी को धमकाने के आरोप में भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज, कहा था- चुप हो जा वरना तेरी वर्दी अभी उतरवा दूंगी

यूपी: मथुरा में पुलिसकर्मी को धमकाने के आरोप में भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज, कहा था- चुप हो जा वरना तेरी वर्दी अभी उतरवा दूंगी

Highlightsभाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने 24 जनवरी को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को धमकी दी थी।उनके वाहन को वृंदावन में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के बाहर जांच के लिए रोका गया था।सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है।

मथुरा (उप्र):उत्तर प्रदेश के मथुरा में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को धमकाने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

वृंदावन कोतवाली में ‘स्टेटिक मजिस्ट्रेट’ देवेंद्र सिंह द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने 24 जनवरी को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को उस वक्त धमकी दी थी जब उनके वाहन को वृंदावन में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल के बाहर जांच के लिए रोका गया।’’

पुलिस के अनुसार, जब उन्हें जांच के लिए रोका गया तो उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी को धमकाया कि अगर वह पीछे नहीं हटे तो उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।

सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मधु शर्मा कथित तौर पर यह कहती सुनी गईं, ‘‘चुप हो जा वरना तेरी वर्दी अभी उतरवा दूंगी।’’

पुलिस ने कहा कि मधु शर्मा के अलावा दो अन्य के खिलाफ भी भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 504 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: up mathura bjp leader booked for threatening cop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे