यूपी के एक शख्स पर राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
By रुस्तम राणा | Updated: May 22, 2023 17:26 IST2023-05-22T17:25:05+5:302023-05-22T17:26:47+5:30
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपने बयान में कहा, ''लखनऊ के चिनहट थाने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

यूपी के एक शख्स पर राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज
Highlights पुलिस ने कहा कि इस साल 25 मार्च को कांग्रेस के मीडिया संयोजक लल्लन कुमार के फोन पर धमकी मिली थी।दर्ज मामले के अनुसार, फोन करने वाले शख्स ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी थीधमकी देने वाले की पहचान मनोज राय के रूप में हुई है, जो गोरखपुर का निवासी है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के एक शख्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। यूपी पुलिस के अनुसार, धमकी देने वाले की पहचान मनोज राय के रूप में हुई है, जो गोरखपुर का निवासी है। पुलिस ने कहा कि इस साल 25 मार्च को कांग्रेस के मीडिया संयोजक लल्लन कुमार के फोन पर धमकी मिली थी।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपने बयान में कहा, ''लखनऊ के चिनहट थाने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। कांग्रेस मीडिया संयोजक ललन कुमार के फोन पर 25 मार्च को धमकी भरा कॉल आया था। फोन करने वाले ने खुद को मनोज राय निवासी मनोज राय बताया गोरखपुर था।