उत्तर प्रदेशः मैनपुरी में तेज रफ्तार बस बेकाबू होकर पलटी, 17 लोगों की मौत और 35 लोग घायल
By रामदीप मिश्रा | Updated: June 13, 2018 09:11 IST2018-06-13T08:41:11+5:302018-06-13T09:11:41+5:30
UP Mainpuri Bus Accident:उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बुधवार सुबह एक डबल डेकर बस टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पटल गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई।

UP Mainpuri Bus Accident| Mainpuri Bus Accident Updates| UP road accident in mainpuri
मैनपुरी, 13 जूनः उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार डबल डेकर टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पटल गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 35 लोग घायल बताए जा रहा हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इस हादसे का कारण चालक को छपकी लगना बताया जा रहा है।
17 dead,more than 35 injured after a private bus hit a divider and overturned near Mainpuri pic.twitter.com/ySVQzf43TQ
— ANI UP (@ANINewsUP) June 13, 2018
खबरों के अनुसार, यह बस शाम 10 बजे जयपुर से कन्नौज के गुरसहायगंज के लिए निकली थी और मैनपुरी जिले के दन्नाहर पहुंचने पर चालक को झपकी लग गई, जिसके बाद बस डिवाइडर से टकरा गई। बस डिवाइडर से टकरा जाने के बाद पटल गई। इस दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस हादसे के सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला और घायल लोगों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को मैनपुरी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
इससे पहले 10 जून को मथुरा जनपद में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार पुलिसकर्मी एवं उसकी पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। भरतपुर-बरेली प्रांतीय राजमार्ग पर थाना जमुनापार क्षेत्र में गौसना टीले के समीप खलउआ गांव से पुलिस उप निरीक्षक भगवान सिंह बाइक पर अपनी पत्नी ललिता देवी (50) के साथ थाना हाईवे क्षेत्र में गणेशरा गांव में बन रहे मकान को देखने आ रहे तभी एक कार से टक्कर लगने से हादसे का शिकार हो गए।
वहीं, दूसरे हादसे में गोवर्धन-सौंख मार्ग पर राजस्थान के भरतपुर जनपद के कुम्हेर निवासी नेमी सिंह (25) व मगोर्रा थाने के बड़ोना गांव निवासी देवेंद्र सिंह की बाइक में कार ने सामने से ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद, कार चालक और उसमें बैठे लोग मौके से फरार हो गए थे।