UP Lok Sabha Elections 2024: सपा नेता नारद राय ने 'बायो' में 'मोदी का परिवार' लिखकर भाजपा में जाने का संकेत दिया, जनता से सपा निशान 'साइकिल' पर ताला लगाने का कहा...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 28, 2024 12:40 IST2024-05-28T12:38:52+5:302024-05-28T12:40:19+5:30

UP Lok Sabha Elections 2024: पूर्व मंत्री नारद राय ने सोमवार देर रात 'एक्स' पर लिखा, ''दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और भारत के गृह मंत्री, राजनीति के चाणक्य अमित शाह जी के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे गरीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करूंगा। जय जय श्री राम।''

UP Lok Sabha Elections 2024 SP leader Narad Rai hints join BJP writing Modi's family 'X' in 'bio' asks public lock SP election symbol cycle Voting 13 seats in Purvanchal | UP Lok Sabha Elections 2024: सपा नेता नारद राय ने 'बायो' में 'मोदी का परिवार' लिखकर भाजपा में जाने का संकेत दिया, जनता से सपा निशान 'साइकिल' पर ताला लगाने का कहा...

file photo

Highlightsपोस्ट के साथ ही शाह से हुई मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं।अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी बैठे हुए दिखाई दिये। मैं लड़ता हूं, तो ताल ठोंक कर लड़ता हूं!

UP Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व खेल मंत्री नारद राय ने मंगलवार को 'एक्स' पर अपने 'बायो' में 'मोदी का परिवार' लिखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में जाने का संकेत दिया साथ ही जनता से सपा के चुनाव निशान 'साइकिल' पर ताला लगाने का आह्वान किया। बलिया सदर सीट से दो बार के विधायक और राज्य सरकार में पूर्व मंत्री राय ने सोमवार देर रात 'एक्स' पर लिखा, ''दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और भारत के गृह मंत्री, राजनीति के चाणक्य अमित शाह जी के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे गरीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करूंगा। जय जय श्री राम।'' उन्होंने इस पोस्ट के साथ ही शाह से हुई मुलाकात की तस्वीरें भी साझा कीं।

एक तस्वीर में उनके साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर भी बैठे हुए दिखाई दिये। राय ने 'एक्स' पर अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखा और एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह अपने समर्थकों को सम्बोधित करते हुए कह रहे हैं, ''मैं लड़ता हूं, तो ताल ठोंक कर लड़ता हूं!

मदद करता हूं, तो ताल ठोंक कर करता हूं और विरोध भी करता हूं, तो ताल ठोक कर करता हूं!'' राय ने सोमवार को जिले के खोरी पाकड़ गांव में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई थी। इसमें उन्होंने गत रविवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बलिया लोकसभा क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार सनातन पांडेय के समर्थन में फेफना क्षेत्र में सम्पन्न हुई चुनावी सभा के दौरान अपना अपमान किये जाने का आरोप लगाया। उन्होंने समर्थकों से कहा, ''आप सभी हाथ उठाइये और साइकिल में ताला लगाइये।''

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को बलिया लोकसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार सनातन पांडेय के समर्थन में फेफना क्षेत्र में एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया था। ऐसा आरोप है कि उन्होंने मंच पर नारद राय की मौजूदगी के बाद भी उनका नाम नहीं लिया था।

Web Title: UP Lok Sabha Elections 2024 SP leader Narad Rai hints join BJP writing Modi's family 'X' in 'bio' asks public lock SP election symbol cycle Voting 13 seats in Purvanchal