UP Ki Khabar: ट्रक ने सैर कर रहे चार लोगों को रौंदा, एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल
By भाषा | Updated: April 26, 2020 14:22 IST2020-04-26T14:22:16+5:302020-04-26T14:22:16+5:30
इस घटना में देवेंद्र गुप्ता (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। लोगों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।

डेमो पिक
बलिया जिले के हल्दी क्षेत्र के रविवार को ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भरसौत चट्टी इलाके में रविवार सुबह कुछ लोग सड़क के किनारे टहल रहे थे तभी बलिया से बैरिया की ओर जा रहे एक ट्रक ने उनमें से चार लोगों को रौंद दिया।
इस घटना में देवेंद्र गुप्ता (45) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। लोगों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद ट्रक चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।