UP Ki Khabar: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के 94 नये मामले
By भाषा | Updated: July 23, 2020 05:57 IST2020-07-23T05:57:11+5:302020-07-23T05:57:11+5:30
उत्तर प्रदेश में सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमित मिलने की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
प्रयागराज: प्रयागराज में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 94 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1165 पहुंच गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि बुधवार को जहां कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में तेज वृद्धि हुई, वहीं दूसरी ओर इस बीमारी से मौत का कोई नया मामला नहीं आया।
उन्होंने बताया कि बुधवार को इलाज के उपरांत 29 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक कुल 641 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं 484 लोगों का इलाज चल रहा है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमित मिलने की रफ्तार में कमी नहीं आ रही है। यूपी में बीते चौबीस घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 2308 नए केस मिले हैं। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 19 जुलाई को 2250 और 16 जुलाई को 2083 मरीज मिले थे।
अब कुल मरीजों का आंकड़ा 55,588 पहुंच गया है। वहीं 33,500 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में सात और रोगियों की मौत होने के बाद कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 1236 पहुंच गया। अब एक्टिव केस 20,825 हो गए हैं।