बिना सरकार के आदेश के यूपी के इस जिले में खुला स्कूल, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बिना क्लास में दिखें बच्चे

By पल्लवी कुमारी | Published: August 19, 2020 10:38 AM2020-08-19T10:38:05+5:302020-08-19T10:38:05+5:30

केन्द्र सरकार की ओर से 31 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। इन निर्देशों को गंभीरता से ना लेते हुए उत्तर प्रदेश के जलौन जिले के माधौगढ़ तहसील के मिझौना गांव में एक प्राइवेट स्कूल खोला गया।

UP jalaun Private school was open despite govt orders schools closed 31st august | बिना सरकार के आदेश के यूपी के इस जिले में खुला स्कूल, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के बिना क्लास में दिखें बच्चे

गायत्री बाल विद्या मंदिर में कक्षा में बैठे छात्र (तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल)

Highlightsस्कूल में पढ़ने बैठे बच्चों को देखकर बिल्कुल भी नहीं लगा रहा है कि देश में किसी महामारी का संक्रमण भी है।स्कूल में टीचर्स के अलावा करीब 50 विद्यार्थी मौजूद थे।

जलौन:कोरोना वायरस को देखते हुए मार्च 2020 से ही देश के लगभग सारे सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद हैं। लॉकडाउन के बाद अनलॉक-3 में भी सरकार ने गैर-सरकारी या सरकारी स्कूलों को खोलने के निर्देश नहीं दिए हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के जलौन जिले के माधौगढ़ तहसील के मिझौना गांव में एक स्कूल खोला गया और वहां बच्चे भी पढ़ने के लिए आए। जबकि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिलहाल स्कूलों को खोलने का आदेश नहीं दिया है, इसके बावजूद जलौन जिले में स्कूल खोले गए। 

जलौन जिले के माधौगढ़ तहसील के मिझौना गांव के गायत्री बाल विद्या मंदिर बीते दिनों खुला मिला। स्कूल में छात्रों को कक्षाएं लेने के लिए बुलाया गया। इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंसिंग का ही ख्याल रखा गया, न ही बच्चों ने मास्क लगाए हुए थे। स्कूल में 50 से अधीक छात्र और शिक्षक मौजूद थे।

मामले पर संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद ने कहा, मैं तत्काल इसकी रिपोर्ट लेता हूं और स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

सरकार का आदेश- 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल

केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन्स के मुताबिक अगस्त महीने में स्कूलों को नहीं खोला जाएगा। अगस्त के 31 तारीख तक स्कूल बंद रहने के आदेश दिए गए हैं। आगे सरकार के फैसले के बाद ही ये तय होगा कि स्कूल खुलेंगे या नहीं। हालांकि पढ़ाई जारी रखने के लिए ऑनलाइन क्लासेज का विकल्प दिया गया है, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। 

Web Title: UP jalaun Private school was open despite govt orders schools closed 31st august

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे