उप्र: अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 14 आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 3, 2021 08:42 PM2021-04-03T20:42:18+5:302021-04-03T20:42:18+5:30

UP: Illegal liquor factory busted, 14 accused arrested | उप्र: अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 14 आरोपी गिरफ्तार

उप्र: अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 14 आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ (उप्र), तीन अप्रैल प्रतापगढ़ जिले की हथिगंवा पुलिस, सर्विलांस एवं स्वाट टीम और आबकारी विभाग की संयुक्‍त टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर करोड़ों रुपये कीमत की शराब और बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। इस मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, अवैध शराब ग्राम प्रधानी के चुनाव में खपाने के लिए तैयार की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शनिवार को बताया कि थाना हथिगंवा पुलिस, सर्विलांस व स्वाट टीम और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुहद्दीनगर गांव में शिवमूर्ति के मकान पर छापा मारकर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

उन्होंने कहा कि मौके से 25 लाख रुपये कीमत की 212 पेटी देशी व अंग्रेजी अवैध शराब, दो ड्रम 205 लीटर रेक्टीफाइड स्प्रिट, लेबल, पैकिंग मशीन व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर दिवाकर सिंह, शुभम सिंह, ज्ञान देवी, रति देवी, रोली पुत्री शिवमूर्ति, भरतलाल यादव और मंजुला पत्नी शिवमूर्ति को गिरफ्तार किया जबकि 20 लोग फरार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह लोग मांग पर मिलावटी शराब तैयार करते हैं और उक्त मिलावटी शराब ग्राम प्रधानी के चुनाव में खपाने के लिए तैयार कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हथिगवां थाना क्षेत्र के परसीपुर झाझामऊ में शराब माफिया गुड्डू सिंह के गोदाम पर छापा मारा।

उन्होंने बताया कि गोदाम में की गई खुदाई में वहां दबाकर रखी हुई विभिन्न ब्रांड की 510 पेटी शराब, शराब बनाने का केमिकल, उपकरण और लेबल आदि बरामद किया।

पुलिस ने यहां से भी सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि 20 अन्‍य वांछित हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Illegal liquor factory busted, 14 accused arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे