UP Hathras Stampede Updates: कौन हैं भोले बाबा, जिनके सत्संग में मची भगदड़, खुद को मानते हैं हरि का शिष्य

By राजेंद्र कुमार | Updated: July 2, 2024 18:34 IST2024-07-02T18:34:21+5:302024-07-02T18:34:21+5:30

UP Hathras Stampede Updates: Who is Bhole Baba, in whose satsang there was a stampede, he considers himself a disciple of Hari | UP Hathras Stampede Updates: कौन हैं भोले बाबा, जिनके सत्संग में मची भगदड़, खुद को मानते हैं हरि का शिष्य

UP Hathras Stampede Updates: कौन हैं भोले बाबा, जिनके सत्संग में मची भगदड़, खुद को मानते हैं हरि का शिष्य

हाथरस (उत्तर प्रदेश): भोले बाबा का नाम नारायण साकार हरि है। वह एटा जिले की पटियाली तहसील के गांव बहादुर नगरी के रहने वाले हैं। 26 साल पहले उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर प्रवचन शुरू किया था। वह बताते हैं कि उनकी शुरुआती पढ़ाई एटा में हुई। फिर उनकी इंटेलिजेंस ब्यूरो की नौकरी लगी। वर्ष 1990 में उन्होंने नौकरी से इस्तीफा देकर अध्यात्म का रास्ता अपनाया।

आध्यात्मिक जीवन में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल कर साकार विश्व हरि रख लिया। नारायण साकार किसी अन्य बाबा की तरह भगवा पोशाक नहीं पहनते। वह अपने सत्संग में सफेद सूट, टाई और जूते में नजर आते हैं। कई बार कुर्ता-पजामा और सिर पर सफेद टोपी भी लगाकर सत्संग करने पहुंचते हैं।

नारायण साकार हरि, खुद को हरि का शिष्य कहते हैं। अक्सर अपने प्रवचन में कहते हैं कि साकार हरि पूरे ब्रह्मांड के मालिक हैं। भोले बाबा के अनुयायी पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड में ज्यादा हैं।

बता दें कि यूपी के हाथरस जिले के सिकंदरा राव तहसील में मंगलवार को भोले बाबा की सत्संग में भगदड़ मचने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई, पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि यह आंकड़ा बढ़ सकता है। 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना के कारणों की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और अलीगढ़ पुलिस कमिश्नर सहित एक टीम का गठन किया है।

Web Title: UP Hathras Stampede Updates: Who is Bhole Baba, in whose satsang there was a stampede, he considers himself a disciple of Hari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे