होली के रंगों से बचाने के लिए यूपी के अलीगढ़ में मस्जिद को तिरपाल से ढका गया, सामने आई तस्वीर; मस्जिद के केयरटेकर ने कही ये बात

By अनिल शर्मा | Published: March 7, 2023 12:19 PM2023-03-07T12:19:38+5:302023-03-07T12:34:00+5:30

मस्जिद के केयरटेकर हाजी मोहम्मद इकबाल ने कहा कि मस्जिद की दीवारों पर रंग न लगे इसके लिए पिछले 4-5 साल से हो रहा है।

UP Halwaiyan Mosque in Aligarh covered with tarpaulin ahead of Holi festival | होली के रंगों से बचाने के लिए यूपी के अलीगढ़ में मस्जिद को तिरपाल से ढका गया, सामने आई तस्वीर; मस्जिद के केयरटेकर ने कही ये बात

होली के रंगों से बचाने के लिए यूपी के अलीगढ़ में मस्जिद को तिरपाल से ढका गया, सामने आई तस्वीर; मस्जिद के केयरटेकर ने कही ये बात

Highlightsहोली को देखते हुए अलीगढ़ में हलवाईयां मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया गया है। मस्जिद के केयर टेकर ने कहा कि प्रशासन के निर्देशानुसार ऐसा किया गया।

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रंगों से बचाने के लिए होली से पहले एक मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया गया है। मस्जिद के केयरटेकर हाजी मोहम्मद इकबाल ने कहा कि पुलिस-प्रशासन के निर्देशों पर ऐसा किया गया है। हाजी मोहम्मद के मुताबिक, ऐसा पिछले 4-5 सालों से किया जा रहा है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि होली के त्योहार से पहले अलीगढ़ में हलवाईयां मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया गया। मस्जिद के केयरटेकर हाजी मोहम्मद इकबाल के हवाले से एजेंसी ने लिखा है कि मस्जिद की दीवारों पर रंग न लगे इसके लिए पिछले 4-5 साल से हो रहा है।

उधर, अलीगढ़ के सीओ सिटी अभय पाण्डेय (सर्किल ऑफिसर) ने बताया कि संवेदनशील एरिया होने के चलते जो भी संभ्रांत लोग हैं, उनसे बातचीत करके इस तरह के उपाय किए जाते हैं। सीओ ने कहा कि दोनों पक्षों के लोग सहयोग करते हैं। ताकि साम्प्रदायिक सौहार्द्र बना रहे। शहर के कई हिस्सों में पुलिस व प्रशासन सतर्कता के उपाय व शांति की अपील कर रहे हैं।

पिछले दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने होली के बाबत अधिकारियों के साथ बैठक की थी। होली को देखते हुए नोएडा के गौतम बुद्धनगर में धारा 144 लगा दिया गया। जुलूस और ड्रोन वीडियोग्राफी पर पाबंदी लगा दी गई है। योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को चौक-चौराहों पर अश्लील गाने बजाने वालों और हुड़दंग करने वालो से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं।

Web Title: UP Halwaiyan Mosque in Aligarh covered with tarpaulin ahead of Holi festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे