UP: इस तारीख तक वापस कर दीजिए राशन कार्ड वरना...फ्री राशन ले रहे हमीरपुर के अमीर लोगों पर सख्त हुई सरकार, जारी किया आदेश

By आजाद खान | Published: May 16, 2022 04:10 PM2022-05-16T16:10:47+5:302022-05-16T16:51:01+5:30

आपको बता दें कि सरकार 487 राशन दुकानें के जरिए हर महीने में दो बार 2 लाख 39 हजार 253 कार्ड धारकों को फ्री में राशन दे रही है।

up govt strict against free ration misuse hamirpur district rich people surrender card before 20 may else cm yogi ready bear punishment pm modi | UP: इस तारीख तक वापस कर दीजिए राशन कार्ड वरना...फ्री राशन ले रहे हमीरपुर के अमीर लोगों पर सख्त हुई सरकार, जारी किया आदेश

UP: इस तारीख तक वापस कर दीजिए राशन कार्ड वरना...फ्री राशन ले रहे हमीरपुर के अमीर लोगों पर सख्त हुई सरकार, जारी किया आदेश

Highlightsयूपी सरकार हमीरपुर जिले में फ्री राशन ले रहे अमीरों पर नकेल कसने जा रही है। इसके लिए सरकार राशन कार्ड को वापस करने के लिए 20 मई तक का डेडलाइन दी है। जो कार्ड धारक इसको वापस नहीं करेंगे उन पर कार्रवाई भी होगी।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सरकार गरीबों का हक मारने वाले अमीर लोगों पर नकेल कसने जा रही है। दरअसल, जिले में सरकारी फ्री राशन का बहुत से अमीर लोग भी फायदा उठा रहे है, उन पर अब सरकार सख्त हो रही है और उन्हें जल्द से जल्द राशन कार्ड को वापस करने की बात कही रही। सरकार का यह भी कहना है कि जो कोई अपना कार्ड वापस नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। आपको बता दें कि जिले में करीब 12 लाख की अबादी है जिसमें पात्र गृहस्थी के 2 लाख 3 हजार 231 सफेद राशन कार्ड को डिपार्टमेंट ने जारी कर रखे है। यही नहीं इलाके में अति गरीब (अन्त्योदय) के 36 हजार 22 लाल राशन कार्ड धारक है। सरकार अब अमीर कार्ड धारकों से फ्री राशन को लेकर पात्र गरीबों में इसको बांटना चाहती है। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि यूपी सरकार विधानसभा चुनाव से लेकर अब तक गरीबों को फ्री में राशन दे रही है जिसमे गेहूं और चावल के साथ अन्य सामग्री भी शामिल है। महीने में इनको सरकार एक बार रिफाइंड, चना और नमक भी भी देती है। सरकार 487 राशन दुकानें के जरिए हर महीने में दो बार 2 लाख 39 हजार 253 कार्ड धारकों को फ्री में राशन दे रही है। ऐसे में बहुत से ऐसे कार्ड धारक है जो अमीर है लेकिन फिर भी वह अपने आप को गरीब दिखाकर फ्री में राशन ले रहे हैं। सरकार इन लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दी है और इनसे कार्ड वापस करने को बोली है। 

कौन से लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन

जिला पूर्ति अधिकारियों के मुताबिक, जिन लोगों के पास चार पहिया वाहन या ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, ए.सी.अथवा पांच केबीए या उससे अधिक क्षमता का जनरेटर है, उनको फ्री वाला राशन नहीं मिलेगा और ऐसे कार्ड धारकों को अपना कार्ड भी वापस करना होगा। इसके साथ ही जिस परिवार में एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस होंगे, ग्रामीण क्षेत्र में समस्त सदस्यों की कुल वार्षिक आय दो लाख रुपए से अधिक होगी और नगरीय क्षेत्र में वार्षिक आय तीन लाख रुपए से अधिक होने पर वह शख्स राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं होगा। सरकार ने कार्ड को वापस करने के लिए सभी अमीर लोगों को 20 मई तक का समय दिया है। 

राशन कार्ड नहीं वापस करने पर क्यो होगा

मामले में बोलते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जो लोग 20 मई तक अपना राशन कार्ड वापस नहीं देते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार डोर-टू-डोर जांच ऐसे कार्ड धारकों की पहचान करेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करेगी। इनके राशन कार्ड को निरस्त करने के साथ उनसे वसूली भी की जाएगी। आपको बता दें कि सरकार बाजार दाम पर यह वसूली करेगी जिसमें यह कहा जा रहा है कि गेहूं 24 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से तथा चावल 32 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से वसूली की जाएगी।

Read in English

Web Title: up govt strict against free ration misuse hamirpur district rich people surrender card before 20 may else cm yogi ready bear punishment pm modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे