यूपी: बरेली समेत तीन हवाई अड्डों के बदल सकते हैं नाम, योगी सरकार ने केंद्र से किया अनुरोध
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 15, 2018 23:57 IST2018-08-15T23:57:00+5:302018-08-15T23:57:00+5:30
मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने के बाद से लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। ऐसें अब योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश हवाई अड्डों के नाम बदलने को पेश किया है।

यूपी: बरेली समेत तीन हवाई अड्डों के बदल सकते हैं नाम, योगी सरकार ने केंद्र से किया अनुरोध
लखनऊ, 15 अगस्त: मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदले जाने के बाद से लोग इसका जमकर विरोध कर रहे हैं। ऐसें अब योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश हवाई अड्डों के नाम बदलने को पेश किया है। खबर के अनुसार हाल ही में योगी सरकार ने केंद्र से बरेली, कानपुर और आगरा हवाई अड्डों का नाम भी बदलने का प्रस्ताव किया है।
सरकार की ओर से ये पेश किया गया है कि यहां बताया कि राज्य नागरिक उड्डयन विभाग ने एक प्रस्ताव में बरेली हवाई अड्डे का नाम 'नाथ नगरी' के नाम पर करने को कहा है जो इस शहर का पुराना नाम बताया जाता है।
नाथ संप्रदाय से ताल्लुक रखने वाले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भारतीय वायुसेना के हवाई अड्डे के सिविल टर्मिनल के नाम में बदलाव किया था। इसका नाम महायोगी गोरखनाथ के नाम पर रखा गया था जो नाथ पंथ के संस्थापक थे।
मुख्यमंत्री नाथ संप्रदाय की आस्था के सबसे बड़े केंद्र गोरक्षनाथ पीठ के महंत भी हैं। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि इन तीनों हवाई अड्डों का नाम बदले जाने की अर्से पुरानी प्रतीक्षा है। उन्होंने कहा कि हमने इन हवाई अड्डों के नाम बदलने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है। इस बारे में नागर उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ जल्द ही बैठक होने की संभावना है।
कानपुर के चकेरी हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव है। प्रस्ताव में कहा गया है कि कानपुर को पहले कान्हा पुर के नाम से जाना जाता था और सचेंडी राजा हिंदू सिंह ने इसकी स्थापना की थी। आगरा हवाई अड्डे का नाम दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखने का प्रस्ताव किया गया है। ऐसे में अगर सरकार इन हवाई अड्डों का नाम बदलता है तो कहा जा सकता है कि एक बार फिर से विवाद हो सकता है। वहीं, हाल ही में अयोध्या पहुंचे योगी ने राम मंदिर बनने की भी बात कही है।
(इनपुट भाषा)