UP: FPO ने जैविक फसलों से कुपोषित बच्चों के लिए तैयार की फूड किट, 3 महीने में 1700 अति कुपोषित बच्चे हुए पूरे स्वस्थ, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: July 13, 2022 04:28 PM2022-07-13T16:28:26+5:302022-07-13T16:33:52+5:30

UP: FPO ने जैविक फसलों से कुपोषित बच्चों के लिए तैयार की फूड किट, 3 महीने में 1700 अति कुपोषित बच्चे हुए पूरे स्वस्थ, जानें पूरा मामला

UP FPO prepared food kit malnourished children organic crops 3 months 1700 very malnourished children healthy | UP: FPO ने जैविक फसलों से कुपोषित बच्चों के लिए तैयार की फूड किट, 3 महीने में 1700 अति कुपोषित बच्चे हुए पूरे स्वस्थ, जानें पूरा मामला

UP: FPO ने जैविक फसलों से कुपोषित बच्चों के लिए तैयार की फूड किट, 3 महीने में 1700 अति कुपोषित बच्चे हुए पूरे स्वस्थ, जानें पूरा मामला

Highlightsकिसान एफपीओ ने एक किट तैयार किया है जिससे बच्चों का कुपोषण दूर हो रहा है। रामपुर के डीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि इस किट के जरिए 1700 बच्चों को अब तक स्वस्थ किया जा चुका है। इसे बाजारों में भी उतारनी की बात कही जा रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर में कुपोषित बच्चों के लिए एक फूड किट तैयार की गई थी जिसके इस्तेमाल के बाद पिछले तीन महीने 1700 अति कुपोषित बच्चे स्वस्थ हुए है। इस बारे में रामपुर के डीपीओ राजेश कुमार ने जानकारी दी है। इस फुड किट को किसान एफपीओ द्वारा तैयार किया गया था जिसको जैविक फसलों से बनाया गया है। 

दैनिक भास्कर की एक खबर के अनुसार, इस किट के जरिए कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में हो रहे सुधार को देखते हुए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने भी इसी सराहना की है। यही नहीं उन्होंने इस किट के बारे में पूरी जानकारी ली और इसे बाजारों में भी उपलब्ध कराने की बात कही है। 

क्या खूबी है इस किट की

खबर के मुताबिक, इस किट को बिस्किट, मीठा आहार, दलिया, शहद, मशरूम कॉर्न सूप और ऑर्गेनिक गुड़ देकर तैयार किया गया है। यह देखने में लड्डू की तरह ही होता है जिसको इन जैविक फसलों से तैयार किया जाता है। इस किट में आंवला, त्रिफला और जीरा का जूस भी शामिल होता है। 

जानकारी के अनुसार, इस पर बोलते हुए शहर के पुराना गंज इलाके की आंगनबाड़ी आरती गुप्ता ने बताया कि इस किट को बच्चों को अलग-अलग मात्रा में दी जाती है और जिनको यह दी जाती है उनके स्वास्थ में सुधार भी होता है। इस किट को कैसे इस्तेमाल करना, यह भी किट के डब्बे पर लिखा लगा है। 

डीपीओ ने किट को लेकर क्या कहा 

इस फुड वाले किट पर बोलते हुए रामपुर के डीपीओ राजेश कुमार ने कहा, "पहले चरण में हमने 24 बच्चों पर जैविक प्रोडक्ट का प्रयोग किया। इसका परिणाम सकारात्मक आया। 3 महीने में इनके सेवन से 1700 अति कुपोषित बच्चे स्वस्थ हुए हैं।"

Web Title: UP FPO prepared food kit malnourished children organic crops 3 months 1700 very malnourished children healthy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे