सुल्तानपुरः पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, कार और कंटेनर ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 4 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 15, 2022 08:20 IST2022-10-15T08:19:05+5:302022-10-15T08:20:48+5:30

इस दुर्घटना में बिहार के आनंद प्रकाश (35 साल), अखिलेश सिंह (35 साल) दीपक कुमार (37 साल) व एक अज्ञात की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक अखिलेश और दीपक बिहार में औरंगाबाद जिले के निवासी हैं। 

up four people have lost their lives in an accident that took place on Purvanchal Expressway in Sultanpur dist | सुल्तानपुरः पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, कार और कंटेनर ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 4 लोगों की मौत

सुल्तानपुरः पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, कार और कंटेनर ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 4 लोगों की मौत

Highlightsपुलिस के अनुसार बीएमडब्लू कार सुलतानपुर की ओर से आ रही थी जबकि कंटेनर ट्रक लखनऊ की तरफ से।इस टक्कर में ट्रक कार पर चढ़ गया, जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। 

सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार को दोपहर कार और ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी, जिसमें बिहार के चार युवकों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार सुलतानपुर की ओर से जा रही बीएमडब्लू कार और लखनऊ की ओर से आ रहे कंटेनर ट्रक में भिड़ंत हो गयी। इस टक्कर में ट्रक कार पर चढ़ गया, जिससे कार के परखच्चे उड़ गये। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में हुई जनहानि पर शोक प्रकट किया और जिला प्रशासन जरूरी निर्देश दिए। कार में सवार एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। इस दुर्घटना में बिहार के आनंद प्रकाश (35 साल), अखिलेश सिंह (35 साल) दीपक कुमार (37 साल) व एक अज्ञात की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक अखिलेश और दीपक बिहार में औरंगाबाद जिले के निवासी हैं। 

हादसे का शिकार हुयी बीएमडब्लू कार उत्तराखंड में अल्मोड़ा के रानीखेत स्थित जिंदल पब्लिक स्कूल के पते पर दर्ज है। कंटेनर ट्रक का मालिक कयूम मुरादाबाद का रहनेवाला है। दुर्घटना के बाद पुलिस और यूपीडा की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव अभियान किया। 

घटना की सूचना मिलने पर सुलतानपुर के जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने क्षेत्रीय एसडीएम से दुर्घटना की जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। गुप्ता ने बताया कि कार के नम्बर के जरिए मृतकों की पहचान गयी है। क्रेन मंगवा कर वाहनों को हटवाया गया। यह काफी हाई स्पीड एक्सीडेंट है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए डॉक्टर को निर्देशित कर दिया गया है। यूपीडा के अधिकारी जांच कर रिपोर्ट देंगे।

Web Title: up four people have lost their lives in an accident that took place on Purvanchal Expressway in Sultanpur dist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे