उप्र : ट्रक और कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: November 16, 2021 11:02 IST2021-11-16T11:02:41+5:302021-11-16T11:02:41+5:30

UP: Four killed in truck-car collision | उप्र : ट्रक और कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत

उप्र : ट्रक और कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत

हमीरपुर (उप्र), 16 नवंबर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सोमवार की देर शाम ट्रक और कार की आमने-सामने हुई टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलेश कुमार दीक्षित ने मंगलवार को बताया कि भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर राजमार्ग में स्थित प्रेमनगर में सोमवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक ट्रक और स्कॉर्पियो कार की आमने-सामने हुई भिड़ंत में कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी। हादसे में चंद्रेश (46) और उनकी पत्नी मीना (45) के अलावा मोहनी (50) और काजल (14) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि खुशी (17) और गोविंदश्री (47) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि मृतक और घायल जालौन जिले के रहने वाले हैं और एक शादी में शामिल होने अरतरा गांव जा रहे थे।

एसपी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और स्कॉर्पियो कार को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Four killed in truck-car collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे