उप्र: मोटरसाइकिल और जीप की भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत
By भाषा | Updated: August 11, 2021 16:39 IST2021-08-11T16:39:15+5:302021-08-11T16:39:15+5:30

उप्र: मोटरसाइकिल और जीप की भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत
सम्भल (उत्तर प्रदेश), 11 अगस्त सम्भल के गुन्नौर क्षेत्र में बुधवार को एक जीप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि गुन्नौर थाना क्षेत्र के कादराबाद गांव के पास एक जीप और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में रामनिवास (50), अनिकेत (5) और एक तीन वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए विपनेश (23) और प्रीति (21) को मुरादाबाद के अस्पताल में भेजा गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मरने वाले पांचों लोग मोटरसाइकिल पर ही सवार थे। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।