उप्र: किसानों ने रामपुर-मुरादाबाद बॉर्डर किया बंद, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की कार को घेरा

By भाषा | Updated: December 22, 2020 23:07 IST2020-12-22T23:07:04+5:302020-12-22T23:07:04+5:30

UP: Farmers close Rampur-Moradabad border, encircles senior police officer's car | उप्र: किसानों ने रामपुर-मुरादाबाद बॉर्डर किया बंद, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की कार को घेरा

उप्र: किसानों ने रामपुर-मुरादाबाद बॉर्डर किया बंद, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की कार को घेरा

मुरादाबाद (उप्र), 22 दिसंबर नए कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने की कोशिश कर रहे सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने कथित तौर पर रोका तो प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में दिल्ली की ओर जाने वाले एक प्रमुख राजमार्ग को बंद कर दिया।

ये प्रदर्शनकारी रामपुर, पीलीभीत और मुरादाबाद के रहने वाले हैं और ये रामपुर-मुरादाबाद बॉर्डर पर राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर दोपहर में जमा हो गये। इस दौरान यहां भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे।

सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कथित वीडियो में यह दिख रहा है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी के वाहन को घेर लिया था जबकि अन्य प्रदर्शनकारियों ने अन्य कर्मियों के साथ बहस की और इस स्थिति की वजह से लंबा ट्रैफिक जाम हो गया।

इनमें से एक वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी टोयोटा इनोवा से वहां से निकल रहे हैं लेकिन प्रदर्शनकारियों ने वाहन को घेर लिया और कार का अगला हिस्सा पीट रहे हैं और इसके बाद वाहन चालक ने तेजी से वाहन को पीछे मोड़ लिया।

मुरादाबाद के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ राजमार्ग पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात पुलिस कर्मियों की संख्या से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की संख्या होने के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई।’’

राष्ट्रीय राजमार्ग 400 किलोमीटर से ज्याद लंबा है जो दिल्ली को गाजियाबाद में गाजीपुर के जरिए लखनऊ से जोड़ता है। गाजीपुर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ किसान पिछले तीन सप्ताह से जमे हुए हैं और ये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Farmers close Rampur-Moradabad border, encircles senior police officer's car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे