UP Exit Poll Results 2022: एग्जिट पोल बता रहे हैं यूपी में फिर चलेगा योगी का 'बुल्डोजर', साइकिल गई है पिछड़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 7, 2022 09:44 PM2022-03-07T21:44:53+5:302022-03-07T21:47:05+5:30

चाणक्य टूडे एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रहा है। 294 सीटों के साथ योगी फिर सरकार बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि सपा को 105 सीटें, बसपा को महज  2 सीटें मिल सकती हैं। 

UP Exit Poll Results 2022 maximum exit polls indicates bjp come in power again | UP Exit Poll Results 2022: एग्जिट पोल बता रहे हैं यूपी में फिर चलेगा योगी का 'बुल्डोजर', साइकिल गई है पिछड़

UP Exit Poll Results 2022: एग्जिट पोल बता रहे हैं यूपी में फिर चलेगा योगी का 'बुल्डोजर', साइकिल गई है पिछड़

Highlightsचाणक्य टूडे एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रहा हैटाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 225 सीटें मिलने का अनुमान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को आए एग्जिट पोल ने एक सिरे से यूपी में फिर योगी के बुल्डोजर चलने के संकेत दे दिए हैं। योगी के बुल्डोजर के सामने अखिलेश यादव की साइकिल पिछड़ती हुई नजर आ रही है। चाणक्य टूडे एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रहा है। 294 सीटों के साथ योगी फिर सरकार बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि सपा को 105 सीटें, बसपा को महज  2 सीटें मिल सकती हैं। 

एग्जिट पोल के अनुसार, लड़की हूं लड़ सकती हूं...नारे को लेकर चलने वाले कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा का असर जनता पर नहीं पड़ा। एग्जिट पोल में उसे महज एक सीट मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य को भी एक सीट मिल सकती है। चाणक्य टूडे एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 43 फीसदी वोट मिले हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी को 35 फीसदी, बीएसपी को 13 प्रतिशत, कांग्रेस को 4 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिले हैं। 

वहीं टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के मुताबिक 403 विधानसभा सीटों वाले राज्य में भी बीजेपी दोबारा सरकार बनाते दिख रही है। बीजेपी को 225 सीटें मिल रही हैं। समाजवादी पार्टी को 151 सीटों मिल रही हैं। वहीं मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी को 14 और कांग्रेस को 9 सीटें मिल सकती हैं, जबकि 4 सीटें अन्य को मिलने की संभावना है। 

टाइम्स नाउ-वीटो एग्जिट पोल की भविष्यवाणी के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में बीजेपी के 31 सीटें जीतने की संभावना है, जबकि कट्टर प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी 23 सीटें जीत सकती है। वहीं वोटिंग शेयर की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी को 39. 39 प्रतिशत वोट मिला है। समाजवादी पार्टी को 35.32 फीसदी, बीएसपी को 13.38 फीसदी, कांग्रेस को 7.76 प्रतिशत और अन्य के खाते में 4.15प्रतिशत वोट हासिल हुआ है। 

इसी प्रकार ETG रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को 230 से 245 सीट मिलने का अनुमान है। जबकि सपा+ को 150 से 165 सीट मिल सकती हैं। कांग्रेस को 2 से 6 और बहुजन समाजवादी पार्टी को 5 से 10 सीटें आने की संभावना है। 

वहीं P-मार्क एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को 240, सपा को 140, बीएसपी को 17 और कांग्रेस को 04 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि Matrize एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 262-277, सपा  को 119-134, बीएसपी को 7-15, कांग्रेस को 3-8 सीट मिल सकती हैं। वहीं Pollstrat एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी+ को 211-225, सपा+ को 116-160, बीएसपी को 14-24 सीटें आ सकती हैं और कांग्रेस के खाते में 4 से 6 सीटे आने का अनुमान है। 

Web Title: UP Exit Poll Results 2022 maximum exit polls indicates bjp come in power again

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे