यूपी चुनावः स्वाति सिंह का टिकट काटने के बाद उनके पति को बीजेपी ने बनाया बलिया नगर से उम्मीदवार, देखें नई सूची

By अनिल शर्मा | Updated: February 7, 2022 09:57 IST2022-02-07T09:37:50+5:302022-02-07T09:57:04+5:30

 स्वाति सिंह बीजेपी से लखनऊ के सरोजनीनगर की सीट से विधायक हैं और महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। वहीं दयाशंकर सिंह उत्तर प्रदेश भाजपा में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।

up elections Swati Singh husband dayashankar singh was made candidate from ballia nagar see new bjp list | यूपी चुनावः स्वाति सिंह का टिकट काटने के बाद उनके पति को बीजेपी ने बनाया बलिया नगर से उम्मीदवार, देखें नई सूची

यूपी चुनावः स्वाति सिंह का टिकट काटने के बाद उनके पति को बीजेपी ने बनाया बलिया नगर से उम्मीदवार, देखें नई सूची

Highlightsभाजप ने रविवार देर शाम 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को बीजेपी ने बलिया नगर से उम्मीदवार घोषित किया हैदयाशंकर यहां से साल 2007 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं

लखनऊः बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की मंत्री और सरोजनी नगर से मौजूदा विधायक स्वाति सिंह का विधानसभा चुनाव का टिकट काटने के बाद उनके पति दयाशंकर सिंह को बलिया नगर से उम्मीदवार बनाया है। गौरतलब है कि स्वाति और दयाशंकर, दोनों ने सरोजनी नगर से टिकट मांगा था लेकिन बीजेपी ने पूर्व ईडी अधिकारी राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया।

 स्वाति सिंह बीजेपी से लखनऊ के सरोजनीनगर की सीट से विधायक हैं और महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। वहीं दयाशंकर सिंह उत्तर प्रदेश भाजपा में प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। खबरों की मानें तो पति-पत्नी की लड़ाई में यह सीट राजेश्वर सिंह को मिल गई। स्वाति सिंह फिलहाल किसी भी सीट पर अब दावा नही कर रही। 

रविवार को बीजेपी ने 45 उम्मीदवारों की नई सूची जारी की जिसमें दयाशंकर सिंह का नाम बलिया नगर से बतौर उम्मीदवार शामिल हैं। दयाशंकर यहां से साल 2007 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इस सीट से पिछली बार बीजेपी के टिकट संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल चुनाव जीते थे। वहीं इस पार पार्टी ने उनको बलिया जिले की ही बैरिया सीट से उम्मीदवार बनाया है।

 बीजेपी द्वारा जारी नई सूची में अमेठी से संजय सिंह को मौका दिया गया है। इस सीट पर 2017 में पिछली बार बीजेपी से संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह ने चुनाव जीता था लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया है। 

Web Title: up elections Swati Singh husband dayashankar singh was made candidate from ballia nagar see new bjp list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे