UP Elections 2022: अखिलेश यादव की रैली में सपाइयों ने काटा जमकर बवाल, मंच-हेलीपैड की तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
By रुस्तम राणा | Updated: February 22, 2022 18:06 IST2022-02-22T18:02:05+5:302022-02-22T18:06:04+5:30
UP Elections 2022: समाजवादी की रैली में अखिलेश यादव के सामने समाजवादी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा। मंच और हेलीपैड की बैरिकेडिंग तोड़कर सपाइयों ने जमकर बवाल काटा

UP Elections 2022: अखिलेश यादव की रैली में सपाइयों ने काटा जमकर बवाल, मंच-हेलीपैड की तोड़ी बैरिकेडिंग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी दल ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। प्रयागराज के करछना में मंगलवार को समाजवादी की रैली हुई। इस रैली में अखिलेश यादव भी पहुंचे। सपा नेता की इस रैली में उन्हीं के सामने समाजवादी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा। मंच और हेलीपैड की बैरिकेडिंग तोड़कर सपाइयों ने जमकर बवाल काटा।
अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपाइयों का हंगामा
यह सबकुछ अखिलेश यादव की मौजूदगी में होता रहा। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव की जनसभा में हाथ मिलाने और सेल्फी को लेकर सपाई इस कदर बेताब हो उठे कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। जनसभा के दौरान भगदड़ सी मच गई। हंगामा कर रहे सपाइयों पर पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया।
सैकड़ों सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव के हैलिकॉप्टर तक पहुंचे
रिपोर्ट के अनुसार, बैरिकेडिंग तोड़कर सैकड़ों सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव के हैलिकॉप्टर तक पहुंच गए थे। सपा नेता की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद उनका हेलिकॉप्टर उड़ान भर सका। हालांकि, काफी देर तक हंगामे और अफरा तफ़री की स्थिति बनी रही।
अखिलेश यादव के साथ सेल्फी लेना चाहते थे कार्यकर्ता
खबर के अनुसार, उत्साहित सपा कार्यकर्ता अपने नेता से हाथ मिलाना और सेल्फी लेना चाहते थे। इस चक्कर में वहां भगदड़ सी मच गई। कार्यकर्ता एक-दूसरे पर गिर पड़े। देखते-देखते माहौल काफी बिगड़ गया। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से मामले को कंट्रोल किया गया।
यूपी चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग कल
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक तीन चरण के मतदान हो चुके हैं। चौथे चरण की वोटिंग 23 फरवरी को होगी। चौथे चरण में 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण में रायबरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर और बांदा जिलों में वोटिंग होगी। जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।