मेरी पत्नी सुंदर है इसलिए कांड करता रहता हूं, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का ये कहते वीडियो हुआ वायरल, दी अब सफाई

By अनिल शर्मा | Updated: February 19, 2022 09:13 IST2022-02-19T09:09:32+5:302022-02-19T09:13:56+5:30

कानपुर के आर्यनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई को एक जनसभा को संबोधित करते यह कहते हुए देखा-सुना जा सकता है कि मेरी पत्नी सुंदर है इसलिए कांड करता रहता हूं। वीडियो विगत 14 फरवरी का है।

up election sp mla amitabh-bajpai viral video meri patni sundar hai mai kand karta rehta hu | मेरी पत्नी सुंदर है इसलिए कांड करता रहता हूं, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का ये कहते वीडियो हुआ वायरल, दी अब सफाई

मेरी पत्नी सुंदर है इसलिए कांड करता रहता हूं, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का ये कहते वीडियो हुआ वायरल, दी अब सफाई

Highlightsवायरल वीडियो विगत 14 फरवरी का हैकानपुर के आर्यनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई एक जनसभा को संबोधित कर रहे थेबयान पर विवाद के बाद सपा विधायक ने कहा कि मैं अपनी पत्नी से मजाक करूं, इसमें किसी दूसरे को टिप्पणी करने का क्या अधिकार

कानपुरः यूपी के चुनावी महासमर में हर उम्मीदवार अपने बयानों से जनता को लुभाने में लगा हुआ है। हालांकि ऐसा करते हुए वे कभी अजीबोगरीब बयान दे डालते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें सपा के एक विधायक यूपी के मुख्यमंत्री को निशाना बनाते हुए सुंदर कांड का जिक्र कर रहे हैं। 

कानपुर के आर्यनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई को एक जनसभा को संबोधित करते यह कहते हुए देखा-सुना जा सकता है कि मेरी पत्नी सुंदर है इसलिए कांड करता रहता हूं। वीडियो विगत 14 फरवरी का है। बाजपेई कहते हैं, 'हमने कपड़ों का रंग देखकर नेता बनाना शुरू कर दिया। हमने कपड़ों के रंग से मुख्यमंत्री बना दिया। और क्या गुण है मुख्यमंत्री में, सिवाय इसके कि सिर्फ एक रंग का कपड़ा पहनते हैं। हम भी सम्मान करते हैं।'

अमिताभ बाजपेई आगे कहते हैं कि 'आज शादी की 25वीं सालगिरह है। हमने सुंदर कांड का पाठ कराकर शादी की 25वीं सालगिरह मनाई है। हमसे लोग बोले के सुंदर कांड का पाठ क्यों करा रहे हो। हमसे बोले शादी की 25वीं सालगिरह है। कहीं जाओ, पत्नी को घूमाओ फिराओ। सुंदरकांड क्यों करा रहे हो? मैंने कहा मेरी पत्नी सुंदर है तो मैं कांड करता रहता हूं इसलिए मैंने सुंदर कांड कराया।' 

सपा विधायक आगे भीड़ को संबोधित करते हुए कहते हैं कि 'वैसे पत्नी आप की भी सुंदर है। ऐसा नहीं है। मैंने गौर से नहीं देखा है पर लोगों ने मुझे बनाया है। मेरी पत्नी सुंदर है आप लोगों ने भी देखा होगा। घर-घर गई है। जहां नहीं गई है वहां पहुंचने वाली है। पत्नी की नजर से देखना भाई क्योंकि मैं कांड करता रहता हूं।'

विवाद के बाद सपा विधायक ने सफाई में कही ये बात

वीडियो वायरल होने और आलोचना होने पर सपा विधायक ने बाद में सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि 'इसमें धर्मग्रन्थ का अपमान जैसी कोई बात नहीं है और यह बीजेपी वालों का प्रॉपेगैंडा है।' विधायक ने कहा, ‘उस दिन मेरी शादी की सालगिरह थी इसमें किसी को क्या समस्या है। ये बीजेपी ने धर्म का ठेका ले रखा है। मैं भी बिसबिसुआ का ब्राह्मण हूं। मैं अपनी पत्नी से मजाक करूं, इसमें किसी दूसरे को टिप्पणी करने का क्या अधिकार है?'

Web Title: up election sp mla amitabh-bajpai viral video meri patni sundar hai mai kand karta rehta hu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे