उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं से राकेश टिकैत ने किया इनकार, अखिलेश यादव ने कहा था- स्वागत करेंगे

By विशाल कुमार | Updated: December 19, 2021 07:36 IST2021-12-19T07:32:49+5:302021-12-19T07:36:23+5:30

पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक जाट नेता टिकैत ने यह टिप्पणी तब की जब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 16 दिसंबर को कहा कि अगर किसान नेता सपा के टिकट से राज्य का चुनाव लड़ते हैं तो वह स्वागत करेंगे।

up election farmer leader rakesh tikait bku akhilesh yadav | उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं से राकेश टिकैत ने किया इनकार, अखिलेश यादव ने कहा था- स्वागत करेंगे

उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं से राकेश टिकैत ने किया इनकार, अखिलेश यादव ने कहा था- स्वागत करेंगे

Highlightsटिकैत ने कहा कि यूपी में विधानसभा चुनाव और 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है।अखिलेश यादव ने कहा था अगर टिकैत सपा के टिकट से चुनाव लड़ते हैं तो वह स्वागत करेंगे।चढूनी ने शनिवार को संयुक्त संघर्ष पार्टी नाम से अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च की।

नई दिल्ली: भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव और न ही 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का मेरा कोई इरादा नहीं है।

पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक जाट नेता टिकैत ने यह टिप्पणी तब की जब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 16 दिसंबर को कहा कि अगर किसान नेता सपा के टिकट से राज्य का चुनाव लड़ते हैं तो वह स्वागत करेंगे।

निमंत्रण के लिए यादव को धन्यवाद देते हुए टिकैत ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने यूपी के शामली में संवाददाताओं से कहा कि हम बाहर रहकर सरकार के कामकाज पर नजर रखेंगे. मैं न तो आगामी यूपी चुनाव लड़ूंगा और न ही 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ूंगा।

उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई अराजनीतिक रहकर ही लड़ी जाएगी। स्वर्गीय पिता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की परंपर को हमेशा आगे बढ़ाया जाएगा। टिकैत परिवार चुनाव नहीं लड़ेगा। 

टिकैत ने कहा कि सपा अध्यक्ष ने जो बात कही है, उसमें भी किसानों का हित और किसानों के प्रति चिंता और समर्थन झलकता है। ऐसे में उनका धन्यवाद दिया जाना चाहिए। राजनीतिक दलों ने भी आंदोलन में सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक उद्देश्यों के साथ फोटो का पोस्टरों पर प्रयोग गलत है।

बता दें कि, पंजाब से आने वाले बीकेयू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने शनिवार को संयुक्त संघर्ष पार्टी नाम से अपनी राजनीतिक पार्टी लॉन्च की। चढूनी ने कहा कि पार्टी की पंजाब में आगामी चुनाव में सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना है।

Web Title: up election farmer leader rakesh tikait bku akhilesh yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे