लखनऊः भाजपा समर्थकों के जश्न में बुलडोजर संग 'बाल योगी', तस्वीरें हुईं वायरल, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
By अनिल शर्मा | Updated: March 10, 2022 17:41 IST2022-03-10T17:38:11+5:302022-03-10T17:41:21+5:30
डेढ़ साल की बच्ची नव्या अपने पिता के साथ बीजेपी के जश्न में अपने पिता के साथ पहुंची हैं। पिता की गोद में बाल योगी के गेटअपने में नव्या हाथों में बुलडोजर लिए हुए है जो यूपी में योगी आदित्यनाथ के प्रतीक के तौर पर जुड़ चुका है।

लखनऊः भाजपा समर्थकों के जश्न में बुलडोजर संग 'बाल योगी', तस्वीरें हुईं वायरल, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
लखनऊः उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की वापसी होने जा रही है। मतगणना में शुरुआती रुझानों से ही भाजपा बढ़त बनाई हुई है। 403 सीटों पर इस वक्त बीजेपी 268 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं सपा 130 के आस-पास है। सुबह से ही लखनऊ के पार्टी दफ्तर पर पार्टी समर्थक जश्न मना रहे हैं। इसी भीड़ में एक बच्ची योगी के गेटअप में बुलडोजर के साथ दिखी जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
डेढ़ साल की बच्ची नव्या अपने पिता के साथ बीजेपी के जश्न में अपने पिता के साथ पहुंची हैं। पिता की गोद में बाल योगी के गेटअपने में नव्या हाथों में बुलडोजर लिए हुए है जो यूपी में योगी आदित्यनाथ के प्रतीक के तौर पर जुड़ चुका है। इस वक्त बुलडोजर मतलब योगी हो चुका है। लिहाजा समर्थक बुलडोजर के साथ ही जश्न मना रहे हैं।
A 1.5-year-old child, Navya dresses up as CM Yogi Adityanath and carries a toy bulldozer, as she arrives at BJP office in Lucknow along with her father. #UttarPradeshElectionspic.twitter.com/g1rwLmifx8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 10, 2022
बाल योगी में नव्या को देख ट्विटर यूजर्स भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, बच्चा बच्चा की यही पुकार अब रुकेगा नहीं बाबा जय श्री राम भगवाधारी। एक अन्य ने लिखा, बच्ची के हाथ में किताबों की जगह बुलडोजर। यही है भाजपा की सोच। सृजन नहीं विध्वंस। इसके साथ एक ने लिखा, चोर और माफिया के लिए विध्वंस है और शरीफ और ईमानदारों के लिए सृजनकारी।
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा की करहल सीट जीत हालिस कर ली है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 61000 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। उधर, पहली बार यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीट से 1,02,000 वोटों से जीत गए हैं।